सार
जयपुर, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो कांग्रेस नेता दिव्या महिपाल मदेरणा ने अपने एक्स हैंडल पर अपलोड किया है। जिसमें दिव्या ने लिखा है कि दिलावर को दसवीं और 10th में फर्क ही नहीं मालूम।
मंत्री जी ने छात्रों से पूछा-दसवीं और 10th एक ही है क्या?
वीडियो में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक स्कूली छात्रा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें वह मजाकिया अंदाज में छात्रा को पूछते नजर आ रहे हैं कि दसवीं और 10th एक ही है क्या। अब इस वीडियो पर दिव्या मदेरणा ने तंज कसते हुए कहा है कि शिक्षा मंत्री को इतना भी बुनियादी ज्ञान नहीं है कि 10th और 10वीं एक ही होता है। अब यह कैसे राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को सुधारेंगे।
अब विपक्ष के निशाने पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री
हालांकि अब इस वीडियो पर यूजर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे मजाक बता रहा है तो कोई शिक्षा मंत्री दिलावर के खिलाफ टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी के भी कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस वीडियो को अपलोड किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने छात्रों से की बातचीत
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जब किसी क्षेत्र में दौरे के लिए जाते हैं तो वह वहां सरकारी स्कूलों का भी निरीक्षण करते हैं। कभी वह बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आते हैं तो कभी बच्चों से बातचीत करते हुए।
शमशान के पास विधानसभा में 16 विधायकों की मौत: रहस्य से हर कोई डरा, अब बड़ा फैसला