सार

राजस्थान के डीग जिले में एक छात्र ने सहपाठी की गुटखा खाने की शिकायत शिक्षिका से की, जिसके बाद दूसरे छात्र ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डीग. राजस्थान के डीग जिले में सातवीं कक्षा के एक छात्र ने गुटखा खाने की बात मैडम को बताने पर अपने ही साथी के ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया। घटना में छात्र लहुलुहान हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। हमला करने वाला छात्र घटना के बाद से फरार है। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है।

अपने ही दोस्त पर चला दी उसने ब्लेड

पूरा मामला डीग जिले के कामां कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। जहां पर एक छात्र ने अपने ही साथी के क्लास में गुटखा खाने की शिकायत टीचर को कर दी। उस वक्त तो साथी ने कुछ नहीं बोला लेकिन जैसे ही शिकायत करने के बाद छात्र बाहर आया तो दूसरे छात्र ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। जिसमें दूसरा छात्र घायल हो गया और उसके शरीर से खून निकलने लगा। हमला करने वाला छात्र वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों और बाकी स्टूडेंट ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया।

फैजल सातवीं कक्षा का स्टूडेंट

घायल छात्र को कामां के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और परिजनों को इसकी सूचना दी गई। स्कूल प्रिंसिपल हरेंद्र सिंह के अनुसार अंगरावली निवासी फैजल सातवीं कक्षा का स्टूडेंट है जिसने शुक्रवार को अपने साथ पढ़ने वाले आरिस की शिकायत क्लास टीचर रजनी को कर दी थी।

नाई की दुकान से लेकर आया था ब्लैड

इस बात को लेकर आरिस गुस्सा हो चुका था। उसने छुट्टी होने के बाद स्कूल के सामने मौजूद एक नाई की दुकान से ब्लेड ली। जैसे ही फैजल बाहर आया तो उस पर हमला कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। दोनों पक्षों में राजीनामा हो चुका है।

क्यों हिंसक हो रहे हैं यह छात्र?

आपको बता दें कि बीते दिनों उदयपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां पर एक स्टूडेंट के द्वारा दूसरे स्टूडेंट को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। घायल की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी किया था कि स्कूलों में कोई भी नुकीले सामान नहीं लेकर आए।

यह भी पढ़ें-साइको गर्लफ्रेंड: इंस्पेक्टर लवर को तेजाब से नहलाया फिर सिर में ठोकी कीलें