सार
Jaipur News : जयपुर में एक 7 साल की बच्ची की निर्मम हत्या से सनसनी। ₹5 की टॉफी का लालच देकर पिता के दोस्त ने बच्ची से रेप कर उसकी जान ले ली और शव छत पर बोरे में छुपा दिया।
जयपुर. खबर राजधानी जयपुर से है। पांच रुपए की एक टॉफी की कीमत बच्ची को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पिता के दोस्त ने टॉफी देने के लिए बुलाया और उसके बाद कमरे में ले जाकर मुंह बंद किया। रेप किया और बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। उसके बाद आरोपी ने शव को बोरे में बंद किया और उसके ही घर की छत पर फेंक दिया। उसके बाद पुलिस और परिवार के साथ बच्ची को तलाश करने का नाटक करते हुए गायब हो गया।
जयपुर के प्रताप नगर थाने का मामला
दरअसल, यह मामला जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके का है। मामले की की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। फोरेसिंक टीम और अन्य टीमों ने मौके से सबूत जुटाए हैं और आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची का परिवार बिहार का रहने वाला है। पिता जयपुर में ही एक ढाबे पर काम करता है और प्रताप नगर इलाके में किराये से रहता है। बच्ची के पिता के साथ ही पड़ोस में रहने वाला युवक भी किराये के कमरे में रहता है और ढाबे पर ही काम करता है।
घर की छत पर एक बोरे में बंद मिली मासूम की लाश
पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद चार बजे के आसपास बच्ची लापता हो गई थी। उसे तलाश किया जा रहा था। करीब सात बजे वह अपने घर की छत पर एक बोरे में बंद मिली। उसकी लाश बुरी हालत में थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्ची से रेप किया गया है। बच्ची के पिता से बातचीत की तो उसने पड़ोसी पर शक जाहिर किया। वह फरार होने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने उसे धर लिया। आज इस पूरे मामले का खुलासा किया जाना है।
यह भी पढ़ें-पहले मसाज फिर गंदा काम करती लड़कियां, इस स्पा सेंटर का अंदर का दृश्य होता शर्मनाक