सार

कोटा में 16 वर्षीय छात्र केशव चौधरी की मोबाइल पर पढ़ाई करते समय अचानक मौत हो गई। घटना के समय उसका बड़ा भाई भी मौजूद था। परिवार सदमे में है।

कोटा। राजस्थान के कोटा शहर के महावीर नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 16 वर्षीय छात्र केशव चौधरी की अचानक मौत हो गई। भीलवाड़ा का रहने वाला यह छात्र कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना के समय वह मोबाइल पर पढ़ाई कर रहा था, तभी अचानक चीख पड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

कोटा में जेईई की कोचिंग करता था छात्र

केशव चौधरी अपने बड़े भाई और मां के साथ कोटा के परिजात कॉलोनी में रहता था। उसका बड़ा भाई भी जेईई की तैयारी कर रहा था। घटना के वक्त उसकी मां सब्जी लेने बाहर गई हुई थीं, और दोनों भाई घर में पढ़ाई कर रहे थे। केशव मोबाइल पर कुछ देख रहा था, तभी अचानक उसने जोर से चीख मारी और बेहोश हो गया।

जानिए क्या है छात्र की मौत की वजह

केशव की हालत देखकर उसके बड़े भाई ने पड़ोसियों को बुलाया और तुरंत उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों के अनुसार, प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि, परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और शव लेकर भीलवाड़ा लौट गए, जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया।

छात्र की मौत से परिवार और इलाके में शोक

केशव के असमय निधन से परिवार गहरे सदमे में है। वह कक्षा 10 का छात्र था और पढ़ाई में काफी अच्छा था। उसके आकस्मिक निधन से कोटा में पढ़ाई कर रहे अन्य छात्रों और उनके माता-पिता के बीच चिंता बढ़ गई है।

छात्र की मौत पर विशेषज्ञों का क्या है मानना

विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार मोबाइल और स्क्रीन पर समय बिताने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। खासकर कम उम्र के बच्चों और किशोरों को अत्यधिक स्क्रीन टाइम से बचने की सलाह दी जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि तनाव, अनुचित खानपान और अनियमित दिनचर्या भी किशोरों में हृदय संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकती हैं। यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि बच्चों और युवाओं को पढ़ाई और डिजिटल उपकरणों के संतुलित उपयोग पर ध्यान देने की जरूरत है।