Indian YouTubers Jasbir Singh Pakistan link: देशभक्ति की आड़ में जासूसी का खेल! यूट्यूबर्स जसबीर और ज्योति के पाकिस्तान लिंक का खुलासा। सोशल मीडिया पर जंग छेड़ने वाले ये चेहरे असल में किसके लिए काम कर रहे थे?

Jasbir Singh espionage case: जब देश के दुश्मन सरहद पार बैठकर हमला न कर सकें, तो वो देश के भीतर दीमक की तरह घुसपैठ करते हैं। जसबीर सिंह और ज्योति मल्होत्रा जैसे चेहरे सोशल मीडिया पर देशभक्ति, संस्कृति और पाकिस्तान से दोस्ती की बातों की आड़ में एक खामोश जंग छेड़े हुए थे, जंग जासूसी की! पंजाब पुलिस की कार्रवाई ने इस खतरनाक नेटवर्क की परतें खोलनी शुरू कर दी हैं।

यूट्यूबर नहीं, पाकिस्तान के एजेंट निकले?

पंजाब के रूपनगर से पकड़ा गया जसबीर सिंह "जान महल" नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। उसके चैनल पर 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, लेकिन अब यह खुलासा हुआ है कि वह पाकिस्तान से संचालित एक जासूसी नेटवर्क का हिस्सा था। इससे पहले हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

पाकिस्तानी एजेंडे को यूट्यूब के जरिए फैलाते थे

जसबीर और ज्योति दोनों ने पाकिस्तान की यात्रा की, वहां के नेताओं से मिले और भारतीय यूज़र्स को ऐसा कंटेंट परोसा जिससे पाकिस्तान की छवि बेहतर दिखे। जसबीर ने लाहौर की सड़कों, खानपान और संस्कृति की खुलकर तारीफ की। वह पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर पाक हाई कमीशन के बुलावे पर दिल्ली भी गया, जहां उसकी मुलाकात पाक आर्मी अफसरों और व्लॉगर्स से हुई।

ज्योति से नजदीकी, वीडियो से रिश्तों की पोल

जसबीर और ज्योति के रिश्ते डिजिटल ही नहीं थे। वे पाकिस्तान में साथ दिखाई दिए, कई वीडियो में दोनों की नजदीकियां और सहयोग साफ नजर आता है। जसबीर ही था जिसने ज्योति का पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से इंटरव्यू रिकॉर्ड किया। ये वीडियो अब जांच एजेंसियों के लिए अहम सबूत बन चुके हैं।

तीन बार पाकिस्तान गया जसबीर, फोन में पाक नंबरों की भरमार

डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक जसबीर 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान गया। उसके फोन और लैपटॉप से पाकिस्तान के नंबर, चैट्स और संदिग्ध डेटा बरामद हुआ है। जसबीर ने ज्योति की गिरफ्तारी के बाद सभी डिजिटल सबूत मिटाने की कोशिश भी की।

देश की ज़मीन पर पाकिस्तान का नेटवर्क, कितना गहरा है ये जहर?

पिछले कुछ हफ्तों में पंजाब, हरियाणा और यूपी से 12 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं। सबका लिंक पाकिस्तान में बैठे आकाओं से है। सोशल मीडिया को हथियार बनाकर यह नेटवर्क भारत में भ्रम और जासूसी दोनों फैला रहा था। ये सिर्फ 'कंटेंट क्रिएटर' नहीं थे, ये थे देश के भीतर पाकिस्तान के प्यादे।

यह भी पढ़ें: YouTube की आड़ में जासूसी! जानिए कैसे ‘जान महल’ चैनल बना पाकिस्तान के लिए खुफिया हथियार?