सार
महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेलों में से एक माना जाता है। 13 जनवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है। महाकुंभ के लिए चंडीगढ़ से स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की उम्मीद है। ऐसे में श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलने वाली है।
चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेल का शुभारंभ जल्दी होने जा रहा है। इस मेले की चर्चा इस वक्त हर तरफ होती हुई दिखाई दे रही है। महाकुंभ मेले को लेकर इस वक्त तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेलों में से एक माना जाता है। 13 जनवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है। महाकुंभ के लिए चंडीगढ़ से स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की उम्मीद है। इसको लेकर अंबाला मंडल की तरफ रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। दरअसल ऐसा इसीलिए किया गया क्योंकि रेलवे बोर्ड की तरफ से सभी मंडलों से महाकुंभ को लेकर एक रिपोर्ट मांगी गई थी।
इसी संदर्भ में अंबाला मंडल की ओऱ से चंडीगढ़, सहारनपुर और अंबाला कैंट से एक स्पेशल ट्रेन कुंभ के लिए चलाने की इच्छा जाहिर की गई है। इस पूरे मामले को लेकर फिलहाल तैयारियां पूरी की जा चुकी है। बस अब रेलवे की तरफ से इसको लेकर मंजूरी मिलना बाकी है। जैसे ही रेलवे बोर्ड की तरफ से हरी झंडी दिखाई जाएगी वैसे ही ट्रेन के शेड्यूल की घोषणा लोगों के बीच कर दी जाएगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चंडीगढ़ जल्दी ट्रेन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को राहत हासिल होगी। इस ट्रेन को चलाने के लिए खास मांग तक की गई है।
श्रद्धालुओं ने रखी है स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग
इस मामले को लेकर श्रद्धालुओं का कहना है कि 12 साल में एक बार ये मेला आयोजित होता है। महाकुंभ को आस्था का प्रतीक तक माना जाता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाना चाहते हैं। इसके लिए ये ट्रेन चलाना काफी ज्यादा जरूरी है। डीआरएम मंदीप सिंह भाटिया का कहना है कि महाकुंभ के लिए चंडीगढ़ से स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का प्रस्ताव अंबाला मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले हफ्ते इस स्पेशल ट्रेन को चला दिया जाएगा।