सार

पंजाब के बठिंडा से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तमिलनाडु की कबड्डी खिलाडियों पर हमला किया गया है। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इंटर-यूनिवर्सिटी इवेंट के वक्त तमिलनाडु की कबड्डी खिलाड़ियों पर हमला होने की जानकारी सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि कबड्डी मैच के वक्त प्रतिद्वंदी टीम ने महिला खिलाड़ियों पर हमला किया, बाद में मारपीट में दूसरे लोग भी शामिल हो गए। इस दौरान जबरदस्त तरीके से बवाल होता हुआ दिखाई दिया। साथ ही कुर्सियों को भी तोड़ दिया गया। इस घटना पर तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि ये लड़ाई मैच रेफरी के एक फैसले के बाद शुरू हुई है। मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी, पेरियार यूनिवर्सिटी, अलगप्पा यूनिवर्सिटी और भारथिअर यूनिवर्सिटी जैसे कई विश्वविद्यालियों के स्टूडेंट एथलीट नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी एंड ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप 2024-2025 में भाग लिया था। एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खिलाड़ियों पर पहले एक आपॉजिटी टीम के खिलाड़ियों द्वारा हमला किया गया था। बाद में फिर दरभंगा यूनिवर्सिटी के साथ मैच के वक्त मदर टेरेस यूनिवर्सिटी के खिलाफ फाउल अटैक के चलते विवाद शुरू हो गया। कबड्डी मैच के रेफरी ने मदर टेरेसा के एक सदस्य पर हमला कर दिया। उससे पहले खिलाड़ी फाउल की अपील करने में जुटे हुए थे।

ये भी पढ़ें-

दुल्हन बोली- मेरी हल्दी है जान दो, पंजाब पुलिस की अनोखी डिमांड सुन हंसने लगी वो

जमकर बरसाई कुर्सियां और लात-घूंसे

इससे जुड़ा जो वीडियो सामने आया है, उसमें खिलाड़ियों को कुछ लोगों के साथ लड़ते करते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल ये चीज सामने नहीं आई है कि इस वीडियो में जो लोग लड़ाई कर रहे थे वो अधिकारी है या फिर दर्शक। दोनों तरफ से कुर्सियों भी फेंक दी गई। एक-दूसरे को लातें और घूसे भी मारते हुए वो सभी दिखाई दिए। इस पूरे मामले को लेकर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि लड़कियां सुरक्षित हैं और जल्दी वापस वो करेंगी। मैच के दौरान हुए इस विवाद के चलते लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप ने ऐसी मनाई पहली लोहड़, खुशी से झूम उठा गांव