Punjab में AAP सरकार पर मंडरा रहा संकट? कांग्रेस नेता Pratap Bajwa ने दावा किया कि 32 से ज्यादा AAP विधायकों ने उनसे संपर्क किया है। BJP पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप।
Punjab Government crisis: दिल्ली का तख्त छीन जाने के बाद आम आदमी पार्टी की अब पंजाब में मुसीबत शुरू हो गई है। यहां पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई वाली AAP सरकार (AAP Government) पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने दावा किया है कि AAP के 32 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं। बाजवा ने यह भी आशंका जताई है कि बीजेपी के भी संपर्क में बहुत सारे विधायक हो सकते हैं।
हालांकि, प्रताप बाजवा ने एक इंटरव्यू में कहा: हमारी पार्टी किसी भी हालत में सरकार को अस्थिर नहीं करेगी लेकिन BJP इसे गिराएगी। बाजवा के दावे के बाद पंजाब की मान सरकार पर महाराष्ट्र की तत्कालीन उद्धव सरकार जैसा सियासी संकट छाया नजर आ रहा है।
AAP के अंदर ही असंतोष, मंत्रियों तक फैली नाराजगी?
प्रताप बाजवा (Pratap Bajwa) ने दावा किया कि AAP के सिर्फ विधायक ही नहीं, बल्कि कई मंत्री और बड़े नेता भी नाराज हैं। उनका आरोप है कि AAP सरकार में हजारों करोड़ रुपये ऑस्ट्रेलिया और अन्य राज्यों में हवाला के जरिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह पैसा शराब और ज़मीन उपयोग बदलने (Change of Land Use) से कमाया गया है।
आप ने किया पलटवार, बाजवा पर BJP में जाने का आरोप
आम आदमी पार्टी ने बाजवा के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि प्रताप बाजवा खुद BJP में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। आप नेता नील गर्ग (Neel Garg) ने कहा: प्रताप बाजवा ने पहले ही बीजेपी में अपनी टिकट फाइनल कर ली है। उन्होंने बेंगलुरु में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। राहुल गांधी को बाजवा पर नजर रखनी चाहिए।
- रहस्यों से भरा है 1200 साल पुराना केदारनाथ मंदिर, धार्मिक महत्व से बनावट तक, जानें सभी बड़ी बातें
- महाकुंभः एक्ट्रेस Katrina Kaif ने Triveni संगम में लगाई आस्था की डुबकी-Watch Video
आप सरकार पर बढ़ता दबाव, Anti-Corruption Drive तेज
पंजाब में मान सरकार, दिल्ली चुनाव में हार (AAP Rout in Delhi) के बाद विपक्ष के निशाने पर है। इस बीच, भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान (Anti-Corruption Drive) तेज कर दिया है।
- 52 पुलिस अधिकारी बर्खास्त: AAP सरकार ने 52 पुलिस अधिकारियों (Constable से Inspector तक) को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया।
- Vigilance Bureau में बड़ा बदलाव: 1993 बैच के IPS अधिकारी वरिंदर कुमार (Varinder Kumar) को उनके पद से हटा दिया गया और उन्हें DGP के पास रिपोर्ट करने को कहा गया।
- IAS अधिकारी सस्पेंड: 2016 बैच के IAS अधिकारी व श्री मुक्तसर साहिब के डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी (Rajesh Tripathi) को निलंबित कर उनके खिलाफ Vigilance जांच का आदेश दिया गया।
यह भी पढ़ें:
यूक्रेन-रूस युद्ध का चौथा साल: क्या खोया-क्या पाया जंग में...Explained