Navjot Singh Sidhu Wife News : कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात देकर लौटीं कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू एक बार फिर मृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

Punjab News : पंजाब ही नहीं पूरी दुनिया में अपने अलग अंदाज के लिए चर्चित पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू एक बार फिर सियासत में सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने बुधवार को ऐलान किया कि वह अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने लड़ेंगी। कौर ने कहा- वह जनता की सेवा करना चाहती हैं और विधायक बनकर यह काम और अच्छे से कर पाएंगी।

पंजाब कांग्रेस कमेटी बैठक के बाद किया फैसला

दरअसल, 1 अक्टबूर को चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस कमेटी की बैठक थी। जिसमें अमृतसर की ईस्ट विधानसभा सीट विधायक रह चुकीं नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि वह एक बार फिर से राजनीति में पूर्ण रूप से एक्टिव होना चाहती हैं। जनता की सेवा के लिए अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। क्योंकि उनके क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि वह फिर से चुनाव लड़ें, और वह उनकी भावना का सम्मान करने के लिए फइर चुनावी मैदान में उतरेंगी। जब पत्रकार ने टिकट को लेकर सवाल किया तो कौर ने कहा टिकट देना या न देना पार्टी हाईकमान का अधिकार है, लेकिन मैंने चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें-कपिल शर्मा के शो में लौटे नवजोत सिंह सिद्धू, 1 एपिसोड के लिए वसूलेंगे इतनी मोटी रकम!

पति नवजोत सिंह सिद्धू पर क्या बोलीं 

बता दें कि नवजोत कौर काफी समय से कांग्रेस और राजनीति से दूर थीं। क्योंकि वह जानलेवा बीमारी कैंसर से जूझ रहीं थीं, सही इलाज और अपने जज्बे से उन्होंने कैंसर को मात दी। कौर खुद एक मेडिकल डॉक्टर हैं, इसलिए भी उन्होंने अपना हौंसला बनाए रखा। वह महीनों अस्पताल में भर्ती भी रहीं। लेकिन हिम्मत नहीं खोई। अब जब वह पूर्ण रूप से सही हो गई हैं तो एक बार फिर दोबारा पंजाब की राजनीति में एक्टिव हो गई हैं। बता दें कि पंजाब में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन कौर ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि उन्होंने उन्होंने अपने पति नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कुछ नहीं कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें-Navjot Singh Sidhu ने 5 महीने में घटाया 33 किलो वज़न, कैसे किया ये कमाल?