Bhagwant Mann controversial statement on Operation Sindur : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी पर हमला करके चर्चा में आ गए हैं। मान ने सीधा अटैक करते हुए कहा कि भाजपा 'सिंदूर' के नाम पर वोट मांगने जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी ने 'एक देश, एक पति' योजना शुरू की है? वही दूसरी तरफ बीजेपी ने सीएम को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए।
क्यों बोले मान-क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे
दरअसल, यह मामला मंगलवार को उस वक्त शुरू हुआ था जब, पंजाब के सीएम कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मान ने कहा कि भाजपा अब घर-घर जाकर सिंदूर बांटेगी, क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या यह एक राष्ट्र, एक पति योजना है? इसके बाद पंजाब के बीजेपी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने कहा कि इस घटिया बयानबाजी पर सीएम मान को तत्काल माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री की कुर्सी भी छोड़ना चाहिए।
पंजाब से लेकर दिल्ली तक नया राजनीतिक विवाद
बता दें कि भगवंत मान के इस बयान को लेकर अब पंजाब से लेकर दिल्ली तक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी ने इस बयानबाजी को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की विधवाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं सेना के जवानों का भी अपमान बताया है। भाजपा ने कहा कि मा सारी सीमाएं पार कर दी हैं। वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने सीएम भगवंत मान के विवादित बयान की एक क्लिप भी शेयर की है। जिस पर हंगामा मचा हुआ है।