सार

नवी मुंबई में चलती कार की डिग्गी से लटकता हाथ देख दहशत मच गई, पर असलियत निकली एक प्रमोशनल स्टंट! जानिए कैसे वायरल वीडियो बना पुलिस केस।

Viral Video: 14 अप्रैल 2025 की शाम को नवी मुंबई के वाशी और सानपाड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक चलती कार की डिग्गी से किसी इंसान का हाथ बाहर लटकता नजर आ रहा था। इस भयावह दृश्य को देखकर लोगों में डर और बेचैनी फैल गई। शाम करीब 6:45 बजे रिकॉर्ड की गई यह क्लिप सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई, जिसके बाद लोगों ने इसे लेकर पुलिस को सूचना दी।

नवी मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की तुरंत कार्रवाई

वीडियो की गंभीरता को देखते हुए नवी मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच हरकत में आ गई। पहली नजर में यह मामला किडनैपिंग या हत्या से जुड़ा हो सकता था, इसलिए टीम ने वीडियो की लोकेशन और गाड़ी की पहचान शुरू कर दी। तकनीकी मदद से पुलिस ने गाड़ी को रात 8:30 बजे तक घाटकोपर इलाके में ट्रैक कर लिया।

 

View post on Instagram
 

 

जब सामने आई सच्चाई: निकला सोशल मीडिया स्टंट

जब पुलिस ने गाड़ी के मालिक और उसमें मौजूद युवकों से पूछताछ की, तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यह कोई असली क्राइम नहीं था बल्कि एक प्रमोशनल वीडियो शूट किया जा रहा था। तीन लड़कों की टीम एक लैपटॉप ऑफर के प्रचार के लिए एक वायरल रील वीडियो बना रही थी, जिसमें से एक युवक कार की डिग्गी से बाहर निकलकर "डील का इशारा" कर रहा था। लेकिन ये स्टंट लोगों के लिए डर का कारण बन गया।

सोशल मीडिया स्टंट्स और पब्लिक सेफ्टी पर खतरा

Free Press Journal की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इस घटना के बाद कहा कि इस तरह के भ्रामक सोशल मीडिया स्टंट समाज में अफरा-तफरी मचाने का कारण बन सकते हैं। पुलिस ने 2023 के एक अध्ययन का हवाला देते हुए बताया कि वायरल चैलेंज और पब्लिक स्टंट्स से जुड़ी घटनाओं में 30% की बढ़ोतरी देखी गई है।

पुलिस की चेतावनी: ‘लाइक्स’ के लिए सुरक्षा से मत खेलिए

नवी मुंबई पुलिस ने इस स्टंट को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए चेतावनी जारी की है। पुलिस ने कहा कि यदि इस तरह की घटनाएं दोबारा होती हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी, भले ही उनका उद्देश्य प्रचार या मज़ाक क्यों न हो।