ठाणे ट्रैफिक एडवाइजरी : ठाणे - घोडबंदर रोड पर मेट्रो के काम की वजह से ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया गया है। नागला बंदर सिग्नल से इंडियन ऑयल पंप और नागला बंदर से भाईंदरपाडा, दोनों रास्तों पर मेट्रो के काम के लिए रास्ते बंद रहेंगे। इसलिए, ठाणे से घोडबंदर जाने वाले भारी वाहनों के लिए मेन रोड कुछ देर के लिए बंद रहेगा।
कब और कितने बजे तक रहेगा ट्रैफिक बदलाव?
समय: 22 जून से 14 जुलाई
कितने बजे: रोज रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक
सूचना तब तक लागू रहेगी जब तक काम पूरा नहीं हो जाता
ट्रैफिक रूट में क्या बदलाव होंगे?
भारी वाहनों के लिए रूट बदलाव:
ठाणे से घोडबंदर जाने वाले भारी वाहनों को पिलर नंबर 85 के पास से एंट्री बंद रहेगी।
दूसरा रास्ता : पिलर नंबर 85 के पास से उल्टी दिशा में **घोडबंदर-ठाणे मेन रोड से पिलर नंबर 102 के पास बाएँ मुड़कर इंडियन ऑयल पंप के सामने से आगे अपने गंतव्य तक जाएँ।
हल्के वाहनों के लिए रास्ता
पिलर नंबर 85 के पास से सर्विस रोड का इस्तेमाल करके इंडियन ऑयल पंप के सामने से आगे मेन रोड से जाएँ।
गर्डर के काम की वजह से ठाणे की तरफ जाने वाले वाहन
नागला बंदर डीपी 72, 73 और वाइन शॉप के पास से सर्विस रोड का इस्तेमाल करके लोढ़ा स्प्लेंडोरा से मेन रोड पर जाएँ।
वालधुनी पुल पर भारी वाहनों की एंट्री बंद
कल्याण-अंबरनाथ रोड पर वालधुनी पुल पर ट्रैफिक जाम की वजह से अब भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। 20 जून को MMRDA और महानगरपालिका प्रशासन ने पुल के दोनों तरफ आर्च लगा दिए। इससे अब ऊँचे वाहन नहीं जा सकेंगे। प्रशासन ने दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
- सफर का प्लान बनाते समय ट्रैफिक बदलाव का ध्यान रखें।
- सूचना के मुताबिक रात में सफर करने से बचें।
- दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करके ट्रैफिक जाम से बचें।
- इन बदलावों से ठाणे-घोडबंदर रोड पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा और मेट्रो प्रोजेक्ट का काम समय पर पूरा होगा।
घोडबंदर रोड पर 31 लोगों का एक्सीडेंट
घोडबंदर रोड पर चल रहे रोड के काम की वजह से लोगों को काफी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, भारी सामान लेकर जाने वाले कंटेनर के साथ सफर करते समय सावधानी बरतनी पड़ती है। इससे लोग काफी परेशान हैं। इतना ही नहीं, जनवरी से मई महीने के बीच इस रास्ते पर 31 लोगों के एक्सीडेंट हुए हैं। इनमें से सात लोगों की मौत भी हो गई है।