सार

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। रैना ने बताया कि वे अमेरिका में हैं और 17 मार्च को लौटेंगे।

Ranveer Allahbadia Comment Case: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के अभद्र बयान के बाद शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। महाराष्ट्र ने इस संबंध में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने फिर से कॉमेडियन समय रैना को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस के नोटिस पर समय रैना ने जवाब दिया है कि वह अमेरिका में हैं।

कॉमेडी शो India's Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर विवादित बयान दिया था। उस समय साथ में समय रैना भी मौजूद थे। पुलिस ने इलाहाबादिया, समय रैना और शो में मौजूद दूसरे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नोटिस दिए जाने पर समय रैना ने पेश होने के लिए समय की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वह 17 मार्च को अमेरिका से लौटेंगे।

यह भी पढ़ें- India's Got Latent show: रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर विवाद, राजनैतिक दलों ने क्या कहा?

समय रैना ने यूट्यूब से हटाए "इंडियाज गॉट लैटेंट" शो के सभी एपिसोड

विवाद बढ़ने पर समय रैना ने यूट्यूब से "इंडियाज गॉट लैटेंट" शो के सभी एपिसोड हटा दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे। मुंबई पुलिस ने अपूर्व मखीजा सहित सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इलाहाबादिया एक या दो दिन में पुलिस के सामने पेश होंगे।

महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल ने 40 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इनमें शो के पिछले एपिसोड के प्रतिभागी और जज भी शामिल हैं। गुवाहाटी पुलिस ने भी इलाहाबादिया और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला संसद तक पहुंच गया है। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने इस मुद्दे को उठाया और सोशल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए कानून बनाने की मांग की।

यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia Daily Income: क्या आप जानते हैं रणवीर इलाहाबादिया की डेली इनकम, इस वजह से हो रही थू-थू