मुंबई: मध्य रेलवे के दिवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुए भयानक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। ये लोग लोकल ट्रेन से गिरकर मारे गए। सुबह फास्ट लोकल एक-दूसरे के बेहद करीब से गुजर रही थीं, तभी ये हादसा हुआ। इस घटना ने मुंबईकरों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब इस मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने गुस्सा जताया है।

"रेल मंत्री खुद जाकर देखें हालत!"

राज ठाकरे ने इस हादसे पर गुस्सा जताते हुए कहा, "इस देश में जान की कोई कीमत नहीं रही। रेल मंत्री इस्तीफा दें, ये मांग बेमानी है। बेहतर होगा वो खुद जाकर वहां का हाल देखें।" उन्होंने आगे कहा, “मैंने भी रेलवे में सफर किया है। पहले भीड़ कम थी, लेकिन आज बेकाबू हो गई है। जहां हादसा हुआ, वो कोई नई जगह नहीं है। वो इलाका हमेशा से खतरनाक रहा है। फिर भी कोई इंतजाम नहीं किए गए।”

 

मुंबई में सिस्टम फेल, शहर बेहाल

राज ठाकरे ने सिर्फ रेलवे ही नहीं, बल्कि पूरे मुंबई शहर की कमियों पर भी सवाल उठाए। “मुंबई में न ढंग की सड़कें हैं, न पार्किंग, आग लग जाए तो दमकल पहुंच नहीं पाती, और इतनी भीड़ बढ़ गई है कि पता ही नहीं चलता कौन कहां से आ रहा है।” उन्होंने साफ कहा, “मोनोरेल, मेट्रो तो है, लेकिन कौन कैसे इस्तेमाल करता है, इस पर किसी का ध्यान नहीं। मुंबई और दूसरे मेट्रो शहरों में ऊंची इमारतें तो बन रही हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। ये शहर के लिए शर्म की बात है।”

"दुनिया हैरान है, मुंबई की रेल कैसे चलती है देखकर!"

राज ठाकरे ने कहा, "मुंबई की लोकल से रोज लाखों लोग सफर करते हैं। दुनिया के किसी भी देश में ऐसा होता, तो वो पहले सुरक्षा पर ध्यान देते। लेकिन हमारे यहां जानें चली जाएं, सिस्टम को कोई फर्क नहीं पड़ता!"

केंद्र सरकार ध्यान दे!

इस हादसे के बाद सिर्फ भावनात्मक प्रतिक्रियाएं नहीं, बल्कि ठोस कदम उठाने की जरूरत है। राज ठाकरे ने इसी बात पर जोर देते हुए कहा, “केंद्र सरकार को अब तो आंखें खोलनी चाहिए। रेलवे की खराब हालत पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।”