सार

पुणे के Swargate बस डिपो में 26 वर्षीय महिला से रेप का आरोपी दत्तात्रय गाडे 75 घंटे की तलाश के बाद गिरफ्तार। जानें कैसे पुलिस ने पकड़ा ये सीरियल अपराधी।

 

Pune rape case: महाराष्ट्र के पुणे में स्वारगेट बस डिपो (Swargate Bus Depot) में 26 वर्षीय महिला से बलात्कार (Rape) का आरोपी 75 घंटे तक पुलिस और खुफिया एजेंसियों को छकाता रहा। हालांकि, चौथी दिन एक गन्ने की खेत में छिपा देख गांववालों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया। गांववालों की सतर्कता से पुलिस ने पुणे रेप केस के आरोपी दत्तात्रय गाडे (Dattatray Gade) को 75 घंटे की भागदौड़ के बाद अरेस्ट कर लिया है। गाडे की गिरफ्तारी में पुलिस के डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) ने भी अहम भूमिका निभाई। आरोपी के कपड़े बदलने के बावजूद पुलिस ने उसकी गंध से सुराग लिया और उसकी लोकेशन ट्रेस करता रहा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा: आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी जांच की जाएगी। सच सबके सामने आएगा। पुलिस कमिश्नर ने कुछ तथ्य पेश किए हैं, बाकी तथ्य जल्द ही सामने आएंगे। फोरेंसिक जांच के नतीजे हमारे सामने हैं और जल्द ही विस्तृत जानकारी सामने आएगी।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

गाडे के परिवारीजन ने जब उसे अपने घर पर देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। परिजन को गाडे ने कहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है, अब वह सरेंडर करेगा। लेकिन पुलिस के आने के पहले ही वह फरार हो गया।

पुलिस को वहां से आरोपी की बदली हुई शर्ट मिली जिसे डॉग स्क्वॉड ने सूंघकर उसका पीछा किया। गाडे एक नहर के पास गन्ने के खेत में छिपा था। लेकिन पुलिस उसका पता नहीं लगा पा रही थी। इसी बीच गन्ने के खेत में छिपे एक शख्स को गांववालों ने पकड़ लिया। आरोपी को गांववालों ने पकड़कर पहचान कराया और फिर उसे वहीं पुलिस को बुलाकर हवाले कर दिया। गांववालों की पकड़ से पुलिस ने गाडे को हिरासत में ले लिया।

अमेरिका में कोमा में बेटी, Visa के लिए तड़प रहा परिवार...हताश पिता बोले-किसी तरह वीजा मिल जाए

 

टैक्सी लोन पर लेकर महिलाओं को लूटने का करता था काम

37 वर्षीय दत्तात्रय गाडे पुणे जिले के शिरूर (Shirur) का रहने वाला है और पहले से ही छह आपराधिक मामलों में नामजद है। 2019 में गाडे ने टैक्सी के रूप में गाड़ी चलाने के लिए कर्ज लिया लेकिन वह बुजुर्ग महिलाओं को लूटने लगा। उसकी गिरफ्तारी के बाद 140 ग्राम चोरी का सोना बरामद हुआ। कुछ दिनों तक वह जेल में रहा फिर 2020 में उसने शिरूर के कर्डे घाट में डकैती की और छह महीने की जेल हुई लेकिन फिर जमानत पर छूट गया। गाडे के खिलाफ शिरूर, शिकरपुर, सुपा, केडगांव और कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज है।

राजनैतिक शरण?

पुलिस की मानें तो गाडे को राजनैतिक शरण भी थी। कई प्रभावशाली नेताओं के साथ वह देखा गया। वह हाल ही में विधानसभा चुनाव में एक बड़े नेता के लिए प्रचार कर चुका है।

कैसे हुआ अपराध?

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि गाडे पुलिस अधिकारी की तरह कपड़े पहनकर स्वारगेट बस डिपो पर घूम रहा था। पीड़िता मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत है। सुबह 5:45 बजे फलटन (Phaltan) जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। गाडे ने दीदी कहकर उसे बुलाया और झूठ बोला कि उसकी बस दूसरी तरफ खड़ी है। उसने उसे एक खाली शिवशाही एसी (Shivshahi AC) बस में बैठाया और फिर उसी में घुसकर उसका रेप किया।

महाराष्ट्र में बड़ा हंगामा, आरोपी को फांसी की मांग

इस जघन्य घटना के बाद महाराष्ट्र में भारी आक्रोश देखने को मिला। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार गाडे को सख्त से सख्त सजा, यहां तक कि फांसी दिलाने की कोशिश करेगी। शिवसेना विधायक निलेश राणे ने दोबारा एनकाउंटर स्क्वॉड बनाने की मांग की। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

सुरक्षा सुधार के आदेश

पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इस घटना की तुलना 2012 के निर्भया गैंगरेप केस से की। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बस डिपो की सुरक्षा ऑडिट और महिला गार्ड्स की तैनाती के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि MSRTC में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर का पद जल्द भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें:

बिटिया के दर्द से डॉक्टर्स भी दहल जा रहे, 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, प्राइवेट पार्ट बुरी तरह डैमेज, 28 टांके लगे