- Home
- States
- Maharastra
- 5 स्टार होटल का फील देगा मुंबई का ये क्रूज, तस्वीरें देख कहेंगे एक बार तो जाना पड़ेगा
5 स्टार होटल का फील देगा मुंबई का ये क्रूज, तस्वीरें देख कहेंगे एक बार तो जाना पड़ेगा
Mumbai International Cruise Terminal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सिंतबर शनिवार को मुंबई के इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। जो आधुनिक सुविधाओं और शानदार डिजाइन के साथ यात्रियों के लिए तैयार हो चुका है।

मुंबई क्रूज टर्मिनल की कैपिसिटी
मायानगरी मुंबई के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि बैलार्ड पियर स्थित हाईटेक मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। बता दें ये भारत का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है, जिसकी हर साल 10 लाख पैसेंजर की कैपेसिटी है। आइए जानते हैं इसकी और खासियतें और देखते हैं तस्वीरें कितना लग्जरी है यह क्रूज...
इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल के क्या हैं फायदे?
इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल ना सिर्फ महाराष्ट्र के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि समुद्री व्यापार और कनेक्टिविटी से देश को कई फायदे होंगे। साथ ही यह क्रूज अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण साबित होगा।
2018 में शुरू हुआ था इसका काम
मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ आधुनिक सुविधाओं और शानदार डिजाइन के साथ यात्रियों के लिए तैयार हो चुका है। इसका निर्माण साल 2018 में शुरू हुआ था और अब करीब 7 साल बाद इसकी ओपनिंग होने जा रही है।
कितना बड़ा है यह इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल?
बता दें कि यह टर्मिनल करीब 4.15 लाख वर्ग फुट में फैला है। इसमें 22 लिफ्ट, 10 एस्केलेटर और करीब 300 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा मौजूद है। साथ ही इसमें 10 लाख पैसैंजर एक साथ बैठ सकते हैं। एक साथ यह क्रूज 2 बड़े क्रूज़ जहाजों को आसानी से संभाल सकता है।
अंदर से कैसा दिखता है टर्मिनल?
इस इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल का अंदर का नजारा एकदम फाइव स्टार होटल की तरह है। जिसमें वो सारी सुविधाएं हैं, जो होटल्स में होती हैं। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसकी छत को लहरों के आकार में बनाया गया है, जिससे यात्रियों को समुद्री एहसास मिलता है। मेडिकल सुविधाओं से लेकर खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट और शॉपिंग के विकल्प शामिल हैं।
मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल की क्या है लागत?
बता दें कि मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल को बनाने पर 556 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह भारतीय क्रूज टूरिज्म का गेटवे कहलाएगा। जिसे 'क्रूज भारत मिशन' तहत विकसित किया गया है।