Maharashtra News : महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने भारत पाक मैच से पहले विवादित बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि शिवसाना (यूटीबी) नेता आदित्य ठाकरे बुर्के पहनकर भारत-पाक का मैच देखेंगे। 

India Pak Asia Cup 2025 :  रविवार रात 8 बजे भारत और पाकिस्तान का मैच होगा, जिसका करोड़ों लोगों को बड़ी बेसब्री से इंताजर है। क्योंकि यह एशिया कप 2025 का महामुकाबला है। लेकिन भाजपा विधायक और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनहोंने दावा किया है कि आदित्य ठाकरे बुर्के में भारत-पाक मैच देखेंगे।

‘मैं औरत हूं तो लोग कहेगे आओ मैडम’

दरअसल, शनिवार को जब पत्रकारों ने मैच को लेकर बात की तो नितेश राणे ने कहा-आदित्य ठाकरे भारत-पाक मैच छिपकर देखेंगे, वह बुर्का पहनकर दिखेंगे, इससे फायदा यह है कि आवाज भी उनकी हेल्प कर देगी, वह कहेंगे 'मैं औरत हूं तो कोई उनको पहचान भी नहीं पाएगा। बुर्के के अंदर से ऐसा आवाज आएगा तो कोन कहेगा कि यह आदित्य ठाकरे हैं तो लोग कहेंगे बैठो मैडम बैठो।

PAK vs OMN Asia Cup 2025: ओमान को 93 रनों से हराकर पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत, स्पिनरों ने बिखेरा जलवा

 

संडे को दुबई में होगा भारत पाक के बीच महामुकाबला

बता दें कि भारत पाक के मैच को लेकर नेताओं की बयानबाजी कुछ भी हो लेकिन, दुबई में संडे के दिन होन वाला यह महामुकाबला देखने लायक होगा। इस मैच में दोनों टीमें अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करेंगी। मैच को लेकर फैंस का जोश आसमान छू रहा है। इस मैच में दोनों टीमें अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करेंगी। फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी टीमों का हौसला बढ़ा रहे हैं। इसी बीच फिल्मी जगत से लेकर राजनीति जगत के लोग भी इस मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कौन हैं नितेश राणे

23 जून 1982 को जन्में नीतेश नारायण राणे महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। नितेश वर्तमान में महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। वह कंकावली विधानसभा क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं। वह अक्रामक तेवर और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं।

Asia Cup 2025: कप्तानी में कौन भारी- सूर्यकुमार यादव या सलमान आगा?