Navi Mumbai International Airport : 7 फोटोज में देखिए लंदन-टोक्यो जैसा भव्य लुक
Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर तीन से चार बजे के बीच नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। जो 2800 एकड़ में फैला और 19,500 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। अभी इसका पहला फेज बना है, इसके कई फेज और बनेंगे।

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर 2 करोड़ यात्रियों की क्षमता
भारत और खासकर मुंबई के लोगों के लिए 8 अक्टूबर बुधवार का दिन बहुत ही खास है। क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस हवाई अड्डे की झमता सालाना 2 करोड़ यात्रियों की है। आधुनिक सुविधाओं लैस हैं, जिसमें कम विज़िबिलिटी में भी फ्लाइट्स को परेशानी नहीं होगी।
2800 एकड़ में फैला है नवी मुंबई एयरपोर्ट
19,500 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2800 एकड़ में फैला है। जिसके 3700 मीटर लंबे दो रनवे हैं। इस प्रोजेक्ट को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया गया है। वहीं टर्मिनल को कमल के डिजाइन में डेवलप किया गया है।
नवी मुंबई एयरपोर्ट पर दिसंबर से उड़ानें शुरू
बताया जा रहा है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिसंबर से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इस हवाई अड्डे का नाम किसान नेता डीबी पाटील के नाम पर रखा गया है। यह एयरपोर्ट कई फेज में बनेगा, अभी पहला फेज बना है। इस प्रोजेक्ट में चार टर्मिनल बनाए जाने हैं, जो सालाना 9 करोड़ यात्रियों को सर्विस देंगे।
लंदन-टोक्यो जैसा भव्य लुक
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट इतना भव्य बना है कि इसके अंदर जाते ही यात्री को 7 स्टार होटल की फीलिंग आएगी। यह एयरपोर्ट के शुरू होते ही मुंबई, लंदन, न्यूयॉर्क और टोक्यो जैसे दुनिया के चुनिंदा शहरों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जहां एक शहर में दो बड़े एयरपोर्ट हैं। साथ ही इसका लुक भी विदेशों के एयरपोर्ट की तरह डिजाइन किया गया है।
बईवासियों का सालों का सपना सच
बता दें कि यह एयरपोर्ट भारत का सबसे महत्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है। इससे बनने से मुंबईवासियों का सालों का सपना सच होने जा रहा है।अब तक छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ही मुंबई की पहचान थी। लेकॆिन अब दूसरा हवाई अड्डा भी तैयार हो गया है।
नवी मुंबई एयरपोर्ट पर्यावरण के लिए अनूकूल
नवी मुंबई एयरपोर्ट पर्यावरण के लिए अनूकूल के हिसाब से बनाया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक बस सेवा रहेगी। इसके यह देश का पहला वाटर टैक्सी कनेक्शन होगा। यहां किसी तरह का कोई प्रदूषण नहीं होगा।
2018 को पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला
बता दें कि 18 फरवरी 2018 को पीएम मोदी ने इस भव्य नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट आधारशिला रखी थी। अब वही इसका दोपहर 3 से 4 बजे बीच इस एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे।