सार

मुंबई लोकल के महिला डिब्बे में एक युवक द्वारा 19 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल। युवती की सहेली ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, सुरक्षा पर सवाल उठाए।

'क्या मुंबई उतनी सुरक्षित है जितना बताया जाता है?' इस सवाल के साथ रेडिट पर लिखी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। मुंबई में ट्रेन यात्रा के दौरान फर्स्ट क्लास महिला डिब्बे में 19 साल की एक लड़की को एक युवक ने घूरा और अश्लील बातें कीं। एक महिला यात्री ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। युवती ने अपनी पोस्ट में लिखा कि गोरेगांव से विले पार्ले तक युवक लगातार अश्लील हरकतें करता रहा।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक स्टेशन पर खड़ा है और युवती ट्रेन में बैठी है। स्टेशन पर खड़ा युवक किसी से फोन पर बात करने का नाटक करते हुए बार-बार युवती को घूर रहा है। ट्रेन के आगे बढ़ने पर ही युवक वीडियो से गायब होता है।

"एक आदमी 'वाह' कहकर बेहद अश्लील तरीके से हमारे पास से गुजरा। मेरी दोस्त डर गई, लेकिन उसने इसे नज़रअंदाज़ करने की कोशिश की और थोड़ा हटकर खड़ी हो गई। तभी मेरी दोस्त ने अपना फोन निकाला और उस आदमी का वीडियो बनाने लगी। खतरा भांपकर वो आदमी आगे बढ़ गया। इस दौरान मेरी दोस्त ने फोन पर बात करने का नाटक किया और फोन अपने चेहरे के पास रख लिया। उसी समय उस आदमी का चेहरा फोन में रिकॉर्ड हो गया।" युवती ने रेडिट पर लिखा, "उसका चेहरा सबको याद रखना चाहिए।"

 

युवती ने रेडिट पर लिखा कि उसकी दोस्त फर्स्ट ईयर की छात्रा है और उसकी उम्र सिर्फ 19 साल है। वो रोज़ अकेले कॉलेज जाती है। इतने सुरक्षित माने जाने वाले मुंबई में ये हाल है। युवती ने सवाल किया कि अगर ट्रेन चलने पर वो आदमी डिब्बे में चढ़कर बैठ जाता तो क्या होता? उस समय डिब्बे में सिर्फ दो और महिलाएं थीं। उसने ये भी लिखा कि अगले स्टेशन पर उसकी दोस्त ने उस आदमी को फिर से देखा, क्या पता वो उसके कॉलेज तक उसका पीछा कर रहा हो।

युवती ने आगे लिखा कि हो सकता है कि दूसरे यात्रियों ने उस आदमी पर ध्यान न दिया हो या उसे नज़रअंदाज़ कर दिया हो। लेकिन मुझे मुंबई से ऐसी उम्मीद नहीं थी। उसने ये भी बताया कि उसके कई दोस्त मुंबई में हैं और उसे लगता था कि मुंबई एक सुरक्षित शहर है। उसकी दोस्त ने उसे पूरी घटना बताई, लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा कि वो उसे क्या जवाब दे। युवती की ये पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने युवक को ढूंढकर उसे सज़ा देने की मांग की है। कुछ लोगों ने लिखा कि मुंबई उतना सुरक्षित नहीं है जितना बताया जाता है।