Mumbai Flood Videos: मुंबई की भीषण बारिश और बाढ़ के बीच चार वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें कुछ लोग पानी में शराब पीते, सड़क पर बोट डांस करते, पानी में लेटकर जाते और मॉल के बाहर तैराकी करते दिख रहे हैं।
Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति है। सड़कों पर पानी इस कदर बह रहा है जैसे नदी हो। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। ऐसी विपत्ति में भी कुछ लोग आनंद लेने का मौका नहीं छोड़ रहे। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं। हम आपके लिए ऐसे 4 वीडियो लेकर आए हैं।
वीडियो 1- घुटने भर पानी में बैठ छलकाया जाम
मुंबई में बाढ़ के बीच दो लोगों के शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है। 16 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में जल भराव है। पानी में दो लोग कुर्सी और टेबल लगाकर बैठे हैं। टेबल पर शराब है। घुटने भर पानी में दोनों मदिरा पान का मजा ले रहे हैं। अमिताभ चौधरी नाम के यूजर ने वीडियो X पर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, "और ट्रंप सोचते हैं कि हमें पाबंदी लगाकर डरा सकते हैं।"
वीडियो 2- अंकल ने किया बोट डांस
वीडियो नंबर 2 में आप एक व्यक्ति को सड़क पर तेजी से बह रहे पानी के बीच डिवाइडर पर खड़े होकर बोट डांस करते देख सकते हैं। वह अपने दोनों पैरों के बीच मैट दबाए हुए थे। डांस के दौरान मैट को पानी में रख छलांग लगा देते हैं। कुछ लोग उन्हें पकड़ लेते हैं, नहीं तो बहकर पता नहीं कहां चले जाते। वह इंडोनेशिया के रेयान अरकान ढिका की नकल कर रहे थे। रेयान वोट रेस के दौरान डांस के लिए प्रसिद्ध हैं।
वीडियो 3- पानी में लेटकर ऑफिस चला युवक
वीडियो नंबर 3 में एक युवक को मैट पर सोये देखा जा सकता है। वह सड़क पर पानी के साथ आगे बढ़ता है। साथ में दूसरी गाड़ियां भी चल रहीं हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है मुंबई का एक व्यक्ति ऑफिस चला।
यह भी पढ़ें- पालघर में मछली पकड़ने गई 19 नावें लापता, प्रशासन और एनडीआरएफ की तलाशी जारी
वीडियो 4- मॉल के बाहर तैराकी
वीडियो नंबर चार में आप देख सकते हैं कि मुंबई के गोरेगांव ओबेरॉय मॉल के सामने पानी भरा हुआ है। कुछ युवक उस पानी में तैर रहे हैं।