Kalyan Auto Driver Slaps Student Video: मुंबई के कल्याण इलाके से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे पैसे ना देने पर एक छात्र को ऑटो ड्राइवर ने बुरी तरह से मारा। वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग छात्र तो कुछ लोग ड्राइवर को गलत बता रहे हैं।

Mumbai Auto Driver Slaps Student Video: महाराष्ट्र का एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक ऑटो ड्राइवर ने एक बच्चे का कॉलर पकड़कर उसे बुरी तरह से मारा। ऑटो में सफर करके पैसे ना देने पर पूरा बवाल हुआ। महाराष्ट्र के कल्याण इलाके से जुड़ी ये घटना बताई गई है। इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग काफी गुस्सा हो रहे हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्र ने ऑटो में बैठने से पहले ऑटो ड्राइवर से किराया पूछा था। उस वक्त ड्राइवर ने 30 रुपये किराया बताया था। कल्याण स्टेशन के पास पहुंचने पर जब छात्र ने अपनी जेब देखी तो उसमें पैसे नहीं थे। जब ये बात छात्र ने ड्राइवर को बताई तो वो गुस्से से लाल हो गया और बच्चे को जोरदार थप्पड़ मार दिया।

वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने फोन में बना लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग अपना गुस्सा ऑटो ड्राइवर के प्रति निकाल रहे हैं। वायरल वीडियो में छात्र ऑटो ड्राइवर से माफ़ी मांगते और पैर पकड़ते हुए भी नजर आ रहा है, फिर भी ड्राइवर का शांत नहीं बैठा। उसने छात्र को थप्पड़ मारे और फिर उसे जाने दिया।

ये भी पढ़ें- 'हम पैसे देते हैं..' IIT Bombay की वायरल पोस्ट ने दिलाई 'मुन्नाभाई MBBS' की याद, क्या है मामला?

इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग ऑटो ड्राइवर को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि ऑटो ड्राइवर्स मुश्किल से अपनी जिंदगी गुजराते हैं। कुछ लड़के ऑटो में सफर करने के बाद पैसे नहीं देते हैं और उनका नुकसान कर देते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि ऑटो पानी से थोड़ी चलता है। इसके लिए सीएनजी या पेट्रोल के लिए पैसे देने पड़ते हैं। वहीं, कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसे वक्त में बच्चे का वीडियो नहीं बना चाहिए बल्कि उसकी मदद करनी चाहिए थी। हमारी इंसानियत कहां खो गई है। तीसरे यूजर ने लिखा रिक्शा चालक परेशान होगा, लेकिन उसने जिस तरह से बर्ताव किया वो गलत है।

ये भी पढ़ें- मुंबई वसई हादसा: चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का हिस्सा क्यों ढहा? NDRF का रेस्क्यू जारी

एक यूज़र ने लिखा कि बच्चे को बचाने के बजाय वीडियो बना रहे हैं। हमारे लोगों को क्या हो गया है, हमारी संवेदना कहाँ खो गई है। ये घटना मुझे झकझोर रही है। बच्चे की मासूमियत साफ़ दिख रही है। रिक्शा चालक परेशान होगा, लेकिन उसने जिस तरह से पेश आया वो ग़लत है। हम सबमें थोड़ी तो इंसानियत होनी चाहिए। एक अन्य यूज़र ने लिखा कि वहाँ मौजूद लोगों को 30 रुपये देकर बच्चे को जाने देना चाहिए था। हममें इंसानियत नहीं बची, कुछ रुपये देने से हम गरीब नहीं हो जाएँगे।