सार

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उन्हें सच में चाकू मारा गया था या ये सिर्फ़ नाटक था। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्हें सिर्फ़ 'खान' सरनेम वाले एक्टर्स की ही चिंता होती है।

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने फिल्म स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या एक्टर को सच में चाकू मारा गया या वह नाटक कर रहे हैं।

सैफ अली खान को मंगलवार को मुंबई के ली लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली। वह हमला किए जाने के बाद पांच दिन हॉस्पिटल में रहे। पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राणे ने कहा, "सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मैंने देखा तो मुझे शक हुआ कि क्या उन्हें सचमुच चाकू मारा गया था या वे सिर्फ नाटक कर रहे थे।"

नितेश राणे बोले- हिंदू एक्टर को लेकर नहीं विपक्ष को चिंता

नितेश राणे ने विपक्षी दलों के नेताओं पर आरोप लगाया कि वे किसी एक्टर को लेकर तभी चिंता व्यक्त करते हैं जब "कोई खान मुसीबत में होता है।" एनसीपी (शरद पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड या बारामती की सांसद सुप्रिया सुले सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन में क्यों सामने आईं। राणे ने कहा, "सुप्रिया सुले को सैफ अली खान, शाहरूख खान बेटे और एनसीपी नेता नवाब मलिक की चिंता थी। क्या आपने कभी सुना है कि उन्हें किसी हिंदू एक्टर को लेकर चिंता हुई हो।"

यह भी पढ़ें- कौन है जिसने सैफ अली खान पर किया हमला, ठाणे में गिरफ्तार, पुलिस करेगी पूछताछ

बता दें कि एक 15-16 जनवरी की रात एक व्यक्ति ने सैफ अली खान के घर में घुसपैठ की थी। उसने सैफ अली खान को छह जगह चाकू मारा था। 16 जनवरी को सैफ को घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घुसपैठिये की पहचान बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है। उसे ठाणे से गिरफ्तार किया गया था।

इसपर राणे ने कहा, "पहले बांग्लादेशी मुंबई बंदरगाह पर रहते थे, लेकिन अब वे घरों में भी घुसने लगे हैं। हो सकता है कि वे उन्हें ले जाने आए हों।"