सार

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना में अब हर महीने ₹2100 मिलने की उम्मीद है! सरकार ने नए वित्त वर्ष से इसे बढ़ाने की बात कही थी। जानिए इस स्कीम को लेकर क्या है अपडेट?

Majhi Ladki Bahin Yojana Latest Update: महिलाओं के लिए केंद्र के साथ ही अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने भी कई योजनाएं चलाई हैं, जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। इन्हीं में से एक योजना महाराष्ट्र में शुरू की गई है, जिसका नाम 'लाडकी बहिन योजना' है। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनने से पहले महिलाओं को इस योजना के तहत मिलने वाली 1500 रुपए की रकम में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था। ऐसे में प्रदेश की महिलाएं बेसब्री से बढ़ी हुई रकम का इंतजार कर रही हैं। जानते हैं कब से बढ़ा हुआ पैसा उनके खातों में आएगा।

जानें कब से मिल सकती है 2100 की रकम

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महायुति गठबंधन ने ऐलान किया था कि 'माझी लाडकी बहिन योजना' के तहत मिलने वाले 1500 रुपए प्रतिमाह की रकम को बढ़ाकर जल्द 2100 रुपए कर दिया जाएगा। प्रदेश की महिलाएं लंबे समय से पैसे बढ़ने का इंतजार कर रही हैं। इस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने हाल ही में 29 मार्च को कहा था कि सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करेगी। लाडकी बहिन योजना के बारे में अपडेट देते हुए उन्होंने कहा था कि फिलहाल राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति उतनी बेहतर नहीं है, जिसके चलते इसमें देरी हुई है। लेकिन जल्द ही हम सभी बहनों को 2100 रुपए महीने की किस्त शुरू कर देंगे।

CM फडणवीस ने कही थी नए वित्त वर्ष से रकम बढ़ाने की बात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी घोषणा की थी कि अगले वित्त वर्ष यानी 2025 की शुरुआत से लाडकी बहिन योजना के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी। 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार इस पर जल्द कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।

महाराष्ट्र की 2.5 करोड़ महिलाओं को मिल रहा योजना का लाभ

माझी लाडकी बहिन योजना के तहत प्रदेश की करीब 2.5 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है। इस स्कीम का फायदा लेने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं, जिन्हें पूरा करने वालों को ही योजना का लाभ मिल सकता है। इसके तहत जिन परिवारों की रकम प्रतिवर्ष 2.5 लाख रुपए से कम होगी, उसे ही स्कीम का फायदा मिलेगा। इसके अलावा परिवार में कोई भी सदस्य ऐसा नहीं होना चाहिए जो इनकम टैक्स भरता हो। परिवार में सरकारी नौकरी वालों को भी इस योजना का फायदा नहीं मिलता है।