सार
मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को भीषण ट्रेन हादसा हुआ। इस घटना में 12 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) में आग लगने की अफवाह फैली थी। इसके चलते लोग चलती ट्रेन से कूदने लगे।
कुछ लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन रोका। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग उतरे और दूसरी पटरी पर चले गए। इसी दौरान तेज रफ्तार में कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई। इसने पटरी पर मौजूद लोगों को कुचल दिया। ट्रेन इतनी तेजी से आई कि लोगों को बचकर भागने का मौका नहीं मिला।
पटरी पर बिखर गए क्षत विक्षत शव
कर्नाटक एक्सप्रेस के गुजर जाने के बाद पटरी पर लोगों के क्षत विक्षत शव बिखर गए। किसी का गर्दन धर से अलग था तो किसी के शरीर के कई टुकड़े हो गए थे। किसी के हाथ पांव कट गए थे। इस घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे लोग, दूसरे ट्रेन ने कुचला 10 की मौत
पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में निकली थी चिंगारी
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर 'हॉट एक्सल' या 'ब्रेक-बाइंडिंग' (जामिंग) के कारण चिंगारी निकली थी। इससे यात्री घबरा गए थे। हादसा पचोरा के पास परधाडे स्टेशन के पास हुआ। पचोरा मुंबई से 400 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर है।