सार

जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया। आग लगने की अफवाह के बाद यात्री पटरी पर आ गए थे, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई।

मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम करीब 5 बजे पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली थी, जिसके बाद यात्री ट्रेन से नीचे आए थे।

क्यों हुआ पुष्पक एक्सप्रेस हादसा?

एक सीनियर रेलवे अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जानकारी मिली है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर 'हॉट एक्सल' या 'ब्रेक-बाइंडिंग' (जाम) के कारण चिंगारी निकली थी। इसके चलते कुछ यात्री घबरा गए। अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। कुछ लोगों ने चेन खींच दी। कुछ यात्री चलती ट्रेन से कूदे तो कुछ ट्रेन के रुकने पर बाहर आ गए। बहुत से यात्री बगल की पटरी पर चले गए थे। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया।

कहां हुआ ट्रेन हादसा?

पुष्पक एक्सप्रेस हादसा पचोरा के पास माहेजी और परधाड़े स्टेशनों के बीच हुआ। यह जगह मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर है। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही थी।

पुष्पक एक्सप्रेस हादसे के बाद क्या हुआ?

कर्नाटक एक्सप्रेस द्वारा कुचले जाने के बाद पटरी पर लाशें बिछ गई। दिल दहलाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं हैं। इनमें पटरियों पर शव पड़े हुए दिखाई दे रहे थे। कुछ लोग खून से लथपथ इधर-उधर भटक रहे थे। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मध्य रेलवे ने बताया कि भुसावल से एक दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना कर दी गई है। घायलों के इलाज के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे लोग, दूसरे ट्रेन ने कुचला 11 की मौत

राहत और बचाव के क्या हैं इंतजाम?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। घायलों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की जा रही है। 8 एंबुलेंस भेजी गई हैं। घायलों के इलाज के लिए सामान्य अस्पताल के साथ-साथ अन्य नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल को तैयार रखा गया है। ग्लास कटर, फ्लड लाइट आदि जैसे आपातकालीन उपकरण तैयार रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें- पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे लोग, दूसरी ट्रेन ने कुचला, दिल दहलाने वाली PHOTOS-VIDEO