सार
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार 0-14 साल की लड़कियों को मुफ्त कैंसर वैक्सीन देगी। स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने बताया कि बढ़ते कैंसर मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
Maharashtra News: महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने बेटीयों के लिए एक अहम फैसला लिया है। फडणवीस सरकार ने 0-14 साल की लड़कियों को मुफ्त कैंसर वैक्सीन देने का ऐलान किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने कहा कि बदलती जीवनशैली के चलते कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब यह बीमारी हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। आबिटकर ने बताया कि राज्य सरकार ने इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए मुफ्त कैंसर वैक्सीनेशन प्रोग्राम लागू करने का फैसला लिया है।
14 साल तक की बेटियों को दिया तोहफा
ANI की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने बताया कि उन्होंने डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार से 0-14 साल की बेटियों के लिए मुफ्त कैंसर वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की थी। अब अजित पवार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, और राज्य सरकार जल्द ही इस योजना को लागू करेगी।
यह भी पढ़ें: Pune Rape Case: डिप्टी CM अजित पवार ने कहा, जांच के बाद सच सामने आएगा
महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला
आबिटकर ने कहा कि कैंसर के लिए मुख्य रूप से धूम्रपान और अन्य नशे की लत को जिम्मेदार माना जाता था, लेकिन अब यह बीमारी हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया है।तेजी से फैल रहे बर्ड फ्लू के मामलेस्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार विदर्भ में तेजी से फैल रहे बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर गंभीर है। इलाके में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, क्योंकि कौवों में एवियन इंफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, अभी तक इंसानों में इस बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है। सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक उपाय कर रही है।