सार

देवेंद्र फडणवीस आज शाम 5:30 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अजित पवार डिप्टी CM बनेंगे। एकनाथ शिंदे के शपथ ग्रहण पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

मुंबई. देवेंद्र फडणवीस आज शाम 5: 30 पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। यह शपथ समारोह मुंबई के आजाद मैदान में संपन्न होगा। वहीं अजित पवार डिप्टी CM पद की शपथ लेंगे। लेकिन अभी एकनाथ शिंदे के शपथ लेते हैं या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच समारोह का इन्विटेशन कार्ड भी सामने आया है, जिसमें शिंदे का नाम नहीं है। कार्ड पर फडणवीस और अजित पवार का नाम है। 

शिंदे और बीजेपी दोनों इस पद के लिए अड़े

दरअसल, एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि उन्हें डिप्टी सीएम के अलावा गृह मंत्रालय भी दिया जाए। लेकिन बीजेपी हाईकमान इसको लेकर तैयार नहीं है। इस मलाईदार पद को भाजपा अपने पास रखना चाहती है। अब देखना होगा कि शाम को शिंदे डिप्टी सीएम बनते हैं या नहीं। वहीं उनके करीबी नेता और शिवसेना विधायक संजय शिरसाट का बयान सामने आया है कि एकनाथ शिंदे पार्टी की सुनेंगे और सरकार में शामिल होंगे। वहीं संजय शिरसाट का यह भी कहना है कि अगर शिंदे डिप्टी CM नहीं बनेंगे तो शिवसेना का कोई विधायक सरकार में शामिल नहीे होगा।

थोड़ी देर में होने जा रही है महायुति की बैठक

मीडिया रिपोर्ट के मानें तो मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले महायुति की महाराष्ट्र में बैठक होने जा रही है। जिसमें एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम को और अन्य बातों पर फैसला हो सकता है। हालांकि चुनाव के रिजल्ट के बाद शिंदे का बयान आया था कि हम मोदी और शाह की बात मानेंगे। सरकार मिलकर बनाएंगे। अब देखना होगा कि वह बात पर राजी होते हैं।

मोदी-शाह के अलावा बॉलीवुड स्टार भी होंगे गेस्ट

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह के अलावा 8 से 10 केंद्रीय मंत्री, 15 से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा एनडीए गठबंधन के सभी नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के प्रमुख्य बिजनेसमैन और कई बॉलीवुड स्टार भी इस इवेंट में शामिल होंगे। बताया जाता रहा है कि समारोह में राज्य के करीब 40 हजार जनता शामिल होगी।