सार
Amruta Fadnavis: अमृता फडणवीस का 45वां जन्मदिन! जानिए कैसे हुई देवेन्द्र फडणवीस से उनकी पहली मुलाकात और क्या था काजोल कनेक्शन। जानें उनकी शादी और करियर के बारे में सबकुछ।
Amruta Fadnavis Birthday: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस 45 साल की हो गई हैं। 9 अप्रैल, 1979 को नागपुर में पैदा हुईं अमृता का अपने पति के करियर में अहम योगदान रहा है। पार्षद से लेकर सीएम बनने तक उन्होंने कदम-कदम पर देवेन्द्र फडणवीस का साथ दिया है।
पहली बार देवेन्द्र फडणवीस से कैसे हुई मुलाकात
अमृता और देवेंद्र फडणवीस पहली बार एक कॉमन फ्रेंड शैलेष जोगलेकर के घर पर मिले थे। इस दौरान इनकी मुलाकात महज एक घंटे की ही थी, लेकिन इसके बाद दोनों ने मन ही मन हमेशा-हमेशा के लिए एक होने का फैसला कर लिया था।
अमृता में फडणवीस को दिखी इस हीरोइन की झलक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता से पहली मुलाकात के दौरान देवेन्द्र फडणवीस ने उनसे कहा था- आप बिल्कुल काजोल जैसी दिखती हो। इसके बाद उन्होंने अमृता की तारीफ करते हुए उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे अमृता ने स्वीकार कर लिया। दरअसल, काजोल देवेन्द्र की फेवरेट एक्ट्रेस हैं।
अमृता-देवेन्द्र की शादी में पहुंचे थे 500 खास मेहमान
अमृता और देवेन्द्र फडणवीस ने दिसंबर, 2005 में शादी कर ली। इनकी शादी नागपुर के बॉटनिकल गार्डन में हुई थी। खास बात ये है कि इस शादी में नागपुर की झुग्गी-झोपड़ियों के 500 से ज्यादा लोगों को इन्वाइट किया गया था, जो अपने आप में एक अलग एक्सपीरियंस था।
पेशे से बैंकर और सिंगर हैं अमृता फडणवीस
अमृता फडणवीस पेशे से बैंकर हैं। वे एक्सिस बैंक में बतौर वाइस प्रेसिडेंट काम कर रही हैं। इसके साथ ही वो क्लासिकल सिंगर भी हैं। उन्होंने प्रकाश झा की मूवी ‘जय गंगाजल’ और कुणाल कोहली की फिल्म ‘लवस्टोरी फिर से’ के लिए गाने गाए हैं। अमृता के पेरेंट्स नागपुर के मशहूर डॉक्टर हैं। उनकी मां चारू रानाडे गायनकोलॉजिस्ट, जबकि पिता शरद रानाडे आंखों के बड़े डॉक्टर हैं। इंस्टाग्राम पर अमृता के 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अमृता-देवेन्द्र फडणवीस की एक बेटी है, जिसका नाम दिविजा है। अमृता फडणवीस फ्रांस में होनेवाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। यहां वो कई बड़े फिल्म स्टार्स के साथ रेड कार्पेट पर नजर आई थीं।