Maharashtra News: मुंबई के एक नामी स्कूल से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां 40 साल की टीचर पर अपने ही छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है।
Maharashtra News: हमारे देश में गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा है क्योंकि वही हमें अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है। लेकिन सोचिए, अगर वही गुरु अपनी मर्यादा भूलकर हैवान बन जाए तो क्या होगा? मुंबई के एक नामी स्कूल से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां 40 साल की टीचर पर अपने ही छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है। महिला टीचर पिछले एक साल से 16 साल के छात्र के साथ गलत काम कर रही थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि शिक्षिका पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
पहले से शादीशुदा है महिला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिक्षिका 16 साल के लड़के की तरफ आकर्षित होने लगी। उसने कई बार छात्र को बहलाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद लड़के के एक दोस्त के कहने पर वह अपनी टीचर से मिलने के लिए तैयार हो गया।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में मंदिर जा रहे दोस्तों की कार 7 बार पलटी, 5 की मौत! रुला देगी हादसे की कहानी
अंग्रेजी विषय की टीचर है आरोपी महिला
पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, जिस स्कूल में यह घटना सामने आई है, उसने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
एंटी-एंग्जाइटी की दवाएं देकर किया यौन शोषण
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला स्कूल में अंग्रेजी विषय की टीचर है और पीड़ित छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता है। आरोप है कि शिक्षिका ने धीरे-धीरे छात्र से नज़दीकियां बढ़ाईं और उसे मानसिक रूप से प्रभावित करने लगी। पुलिस का कहना है कि यह सिलसिला करीब एक साल से चल रहा था, लेकिन हाल ही में छात्र ने सारी बात अपने परिवार को बताई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।पुलिस ने बताया कि महिला शिक्षिका उसे सूनसान इलाके में ले गई और उसके सारे कपड़े उतार दिए। जब छात्र अनकम्फर्टेबल महसूस करने लगा तो टीचर ने उसे एंटी-एंग्जाइटी की दवाएं दे दीं।