बदलापुर में एक पति ने पत्नी की जहरीले सांप से कटवाकर हत्या की। उसने इसे प्राकृतिक मौत बताया। करीब 3 साल बाद एक साथी के पकड़े जाने पर साजिश का खुलासा हुआ, जिसके बाद पति व उसके दोस्त गिरफ्तार हुए।

ठाणे: पत्नी की जहरीले सांप से कटवाकर हत्या करने वाले पति को मुंबई की बदलापुर पुलिस ने करीब तीन साल की लंबी जांच के बाद गिरफ्तार किया है। 40 साल के इस शख्स का नाम रूपेश है। नीरजा रूपेश आंबेकर नाम की महिला की 10 जुलाई 2022 को बदलापुर में मौत हो गई थी। पहले इस घटना को एक हादसा बताया गया था। लेकिन दो चश्मदीदों के बयानों में विरोधाभास के बाद हुई जांच में पता चला कि यह एक हत्या थी। पत्नी से लगातार झगड़ों के बाद, रूपेश ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर नीरजा की हत्या की योजना बनाई। उसने अपने दोस्तों ऋषिकेश रमेश चालके और कुणाल विश्वनाथ चौधरी की मदद से इस हत्या की साजिश रची। एक जाने-माने सपेरे चेतन विजय दुधाने से एक जहरीला सांप खरीदने के बाद, उन्होंने नीरजा को उससे कटवाया। 

किसी को शक न हो, इसलिए 'प्राकृतिक मौत' का नाटक

पुलिस ने रूपेश के दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच चल रही है। रूपेश ने रिश्तेदारों को बताया था कि उसकी पत्नी की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई है। पैर की मालिश करने का नाटक करते हुए, उसने बर्तन में रखे सांप से नीरजा को तीन बार कटवाया। जहर फैलने से नीरजा की मौके पर ही मौत हो गई। रूपेश इस घटना को ब्रेन हैमरेज जैसा दिखाने में भी कामयाब रहा था। 

इस घटना पर किसी को शक भी नहीं हुआ। लेकिन, एक दूसरे मामले में रूपेश का दोस्त और नीरजा की हत्या का साजिशकर्ता ऋषिकेश रमेश चालके पकड़ा गया। उससे पूछताछ के दौरान मिले कुछ सुरागों के आधार पर हुई जांच में नीरजा की मौत की असलियत सामने आई। इसके बाद नीरजा की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की गई। नीरजा की मौत के लगभग तीन साल बाद इस मौत का सच सामने आया है।