ujjain News : दिवाली के दिन सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक दुखद घटना ने हड़कंप मचा दिया। भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे मंदिर परिसर में ही अचेत होकर गिरे तो फिर नहीं उठ सके।
Baba Mahakal Temple Ujjain : देशभर में दिवाली की धूम है, लोग पूरे परिवार के साथ साल का सबसे बड़ा त्यौहार मना रहे हैं। तो कई लोग इस पवित्र दिन के मौके पर मंदिरों में जाकर पूजन पाठ कर रहे हैं। इसी बीच बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक महाकाल भक्त को भस्म आरती से पहले में हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। इस घटना से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया।
बाबा महाकाल के बड़े भक्त थे सौरभ राज
दरअसल, पुलिस और मंदिर समीति ने मृतक युवक की पहचान सौरभ राज सोनी (47) के रूप में की है। जो कि उज्जैन की पार्श्वनाथ सिटी के रहने वाले थे। वह बाबा महाकाल के बड़े भक्त थे और हर सोमवार भस्म आरती में शामिल होने के लिए जाते थे। दिवाली के दिन भी वह गए थे, लेकिन जैसे ही वह रात डेढ़ बजे मंदिर के गेट के पास पहुंचे तो अचानक जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोग उनको अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन देर हो चुकी थी, वह पहले दम तोड़ चुके थे।
मौत से पहले स्टेटस पर लिखा- 'मिट्टी का शरीर है, सांसें उधार हैं, दिल महाकाल का
सौरभ राज सोनी उज्जैन के फ्रीगंज इलाके में विनायक कैफे के नाम से चाय की दुकान चलाते थे। लोगों का कहना कि सौरभ काफी मिलनसार और धार्मिक व्यक्ति थे। कुछ भी हो जाए वह हर सोमवार भस्म आरती में जरूर जाते थे। लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि बाबा के परिसर में ही उनके प्राण निकल उन्होंने मौत से कुछ घंटे पहले ही अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लिखा था 'मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं।' महाकाल के दरबार में हर सोमवार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने सौरभ को सच्चा भक्त बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
