इंदौर हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी गिरफ्तार, लेकिन 9 जून को सोशल मीडिया पर एक नहीं बल्कि दो सोनम ट्रेंड कर रही हैं। इनमें से एक को बधाइयां तो दूसरी को गालियां मिल रही हैं। जानें क्या है पूरा मामला?

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या के बाद लापता पत्नी सोनम रघुवंशी 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार हुई। इसके बाद देखते-देखते सोनम इंटरनेट सनसनी बन गई। इत्तेफाक की बात ये है कि सोशल मीडिया पर एक नहीं बल्कि दो सोनम ट्रेंड कर रही हैं। इनमें से एक को बधाइयां मिल रही हैं, तो दूसरी को गालियां। आखिर क्या है ये इत्तेफाक, जानते हैं।

सोनम vs सोनम: एक को बधाई तो दूसरी को गाली

इंदौर के राजा रघुवशी की हत्या के बाद लापता हुई सोनम रघुवंशी को 9 जून को गाजीपुर के पास एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। वहीं, इसी दिन बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर का बर्थडे भी है। सोशल मीडिया पर जहां सोनम कपूर को जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं, तो वहीं सोनम रघुवंशी को लोग जमकर गालियां दे रहे हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेटिजंस सोनम रघुवंशी को पति की हत्यारिन बताते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के रहनेवाले राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई। कपल 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय की राजधानी शिलांग के लिए निकले। रास्ते में इन्होंने गुवाहाटी में रुक मां कामाख्या के दर्शन किए। इसके बाद 23 मई को शिलांग के लिए रवाना हुए। 24 मई से राजा और सोनम के मोबाइल बंद हो गए, जिसके बाद परिवारवालों को इनकी चिंता हुई। इसके बाद 27 मई की शाम को पुलिस सर्चिंग के दौरान पहाड़ी इलाके से दो बैग मिले। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान और तेज कर दिया। 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश एक गहरी खाई से मिली। पोर्स्टमॉर्टम से पता चला कि हत्या पेड़ काटने वाले धारदार हथियार से की गई है। वहीं, अब तक सोनम रघुवंशी का पता नहीं चला। लेकिन 5 जून को शिलांग के उस होटल से एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें कपल होटल के रिसेप्शन में दिखा। इधर परिजनों ने सोनम को अगवा कर बांग्लादेश ले जाने की आशंका जताई, उधर कुछ दिनों बाद यानी 9 जून को सोनम रघुवंशी गाजीपुर के एक ढाबे में बदहवास हालत में मिली। फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।