सार
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक दर्दनाक हादसे में 2 साल का एक बच्चा उबलते तेल की कड़ाही में गिरकर मर गया। यह हादसा भोपाल के निशातपुरा में पिछले सोमवार को एक सगाई समारोह के दौरान हुआ। दो साल का बच्चा चूल्हे से उतारी गई उबलते तेल की कड़ाही में गिर गया और उसकी मौत हो गई। बच्चे को तुरंत कड़ाही से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, बताया जा रहा है कि बुरी तरह झुलसने की वजह से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
रात 11 बजे जब परिवार वहां खाना बनाने की तैयारी कर रहा था, तब यह हादसा हुआ। निशातपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिवार को सौंप दिया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जांच अधिकारी एएसआई सुखबीर यादव ने बताया कि मृतक अक्षांश के पिता राजेश साहू छोला के शिव नगर कॉलोनी के निवासी हैं और एक व्यापारी हैं। राजेश के भतीजे की सगाई 20 जनवरी को निशातपुरा के एक मैरिज गार्डन में हुई थी। जब दोनों परिवार खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अक्षांश रसोई वाले हिस्से में चला गया।
रसोई में, रसोइयों ने अभी-अभी चूल्हे से उबलते तेल की एक बड़ी कड़ाही उतारकर ज़मीन पर रखी थी। इसी दौरान अक्षांश पास में रखे एक प्लेटफार्म पर चढ़ गया। लेकिन, प्लेटफार्म पर तेल गिरने की वजह से वह जगह फिसलन भरी थी। रसोई में क्या हो रहा है, यह देखने के चक्कर में उसका पैर फिसल गया और वह उबलते तेल की कड़ाही में गिर गया। रसोई में मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला।
परिवार अक्षांश को एक निजी अस्पताल ले गया, फिर उसे चुनाभट्टी के दूसरे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि वहाँ पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।