सार
तीन साल की बच्ची जिसके सिर में जुड़वा शरीर (Parasitic Twin) का हिस्सा विकसित हो गया था। बच्ची को बहुत दर्द और समस्या हो रही थी, एम्स के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक सर्जरी की। यह परजीवी जुड़वां क्या है?
भोपाल: भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ परजीवी जुड़वां (Parasitic Twin) की समस्या से जूझ रही तीन साल की बच्ची का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। बच्ची के सिर में ही इस जुड़वां शरीर का हिस्सा जुड़ा हुआ था। इससे बच्ची को बहुत दर्द, तकलीफ और यातना हो रही थी, अब भोपाल के एम्स के डॉक्टरों ने उसे इस समस्या से मुक्ति दिलाई है। सर्जरी सफल रही और अब बच्ची स्वस्थ है।
भोपाल के अशोकनगर की 3 साल की बच्ची के सिर में यह जुड़वां शरीर का हिस्सा जुड़ा हुआ था। यह एक बहुत ही दुर्लभ स्वास्थ्य समस्या है। बेटी के भविष्य को लेकर माता-पिता चिंतित थे। लेकिन भोपाल के एम्स के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक सर्जरी करके बच्ची को नया जीवन दिया है। बच्ची को भोपाल एम्स अस्पताल में भर्ती कराने के तुरंत बाद न्यूरोसर्जन विभाग ने एमआरआई और सीटी स्कैन किया। बच्ची के स्वास्थ्य सहित सभी जांच करने के बाद, डॉक्टरों की टीम ने लंबी सर्जरी के माध्यम से इस जुड़वां हिस्से को सफलतापूर्वक हटा दिया।
क्या है परजीवी जुड़वां (Parasitic Twin) की समस्या?
यह गर्भावस्था में बच्चों को प्रभावित करता है। गर्भ में पल रहे जुड़वां बच्चों में से एक बच्चा पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता है और दूसरे बच्चे के शरीर से जुड़कर बढ़ने लगता है। अधूरा विकसित बच्चे का हिस्सा जन्म लेने वाले बच्चे के शरीर में बढ़ने लगता है। यह एक दुर्लभ स्वास्थ्य घटना है। भारत में इस तरह के कुछ मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद सफलतापूर्वक सर्जरी की गई है।
भोपाल की 3 साल की बच्ची के सिर में ही जुड़वां शरीर का पैर विकसित हो गया था। जुड़वां शरीर का पैर और कमर के हिस्से की हड्डी भी बढ़ने लगी थी। सिर में ही यह जुड़वां हिस्सा विकसित होने के कारण यह संवेदनशील था। इतना ही नहीं सर्जरी चुनौतीपूर्ण थी। मस्तिष्क के पास के हिस्से में जुड़वां हिस्सा विकसित होने के कारण सर्जरी डॉक्टरों के लिए एक चुनौती थी। लेकिन भोपाल के एम्स के डॉक्टरों ने पूरी सावधानी बरतते हुए सर्जरी की। तीन साल की बच्ची अब ठीक हो रही है। अस्पताल सूत्रों ने कहा कि बच्ची स्वस्थ है। भोपाल एम्स के डॉक्टरों के काम की खूब सराहना हो रही है।