सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में छात्रों के अपहरण के मामले बढ़ रहे हैं। विनय नगर से कोचिंग जा रहे छात्र कुनाल राजपूत का दिनदहाड़े अपहरण कर बदमाशों ने मुरैना में छोड़ा। जानें पूरी खबर।

Gwalior Student Kidnapping Case: ग्वालियर-चंबल संभाग में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, खासकर छात्रों के अपहरण की घटनाएं। ताजा मामला ग्वालियर के विनय नगर क्षेत्र का है, जहां कोचिंग के लिए निकले छात्र कुनाल राजपूत का चार बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया।

ग्वालियर पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

अपहरण की जानकारी मिलते ही ग्वालियर पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाई और शहर भर में चेकिंग प्वाइंट लगा दिए। बदमाशों ने छात्र को ग्वालियर और चंबल के बीहड़ों में करीब तीन से चार घंटे तक घुमाया और बाद में मुरैना जिले के छोंदा टोल प्लाजा से 500 मीटर दूर छोड़कर फरार हो गए।

कैसे मिला छात्र मुरैना में? 

मुरैना टोल प्लाजा पर कार्यरत सहायक मैनेजर शिवा कटारे ने बताया कि टोल कर्मचारियों ने एक घबराए हुए नाबालिग छात्र को देखा। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे ग्वालियर से जबरन अगवा कर लाया गया था। टोल स्टाफ ने तुरंत मुरैना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को अपने संरक्षण में लिया।

यह भी पढ़ें…Kunal and Riddhi Wedding: कैसी थी शिवराज सिंह के छोटे बेटे की शादी? देखिए शादी के बाद की पहली तस्वीर!

मुरैना पुलिस की त्वरित कार्रवाई 

मुरैना पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्वालियर पुलिस की सब इंस्पेक्टर क्षमा राजोरिया छात्र को वापस ग्वालियर लेकर गईं। इस बीच, मुरैना पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।

ग्वालियर में बढ़ते अपहरण के पीछे कौन? 

पिछले कुछ समय से ग्वालियर-चंबल संभाग में आपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। पुलिस को आशंका है कि यह किसी बड़े संगठित गिरोह का काम हो सकता है।

ग्वालियर अपहरण के पीछे मकसद क्या हो सकता है? 

पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है, जिसमें फिरौती, दुश्मनी और अपराधियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन की संभावनाएं शामिल हैं। ग्वालियर और मुरैना पुलिस इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सक्रिय हो गई हैं। पुलिस अब संभावित अपराधियों की सूची तैयार कर रही है, गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। स्थानीय लोगों को भी सतर्क किया जा रहा है ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके।

 

यह भी पढ़ें…सामने पड़ी थी लाश, लोग रो-रोकर लोग गा रहे थे हैप्पी बर्थडे फिर…