Sonam Raghuvanshi case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में चौंकाने वाला मोड़! क्या सोनम ने राज कुशवाह को सिर्फ मोहरे की तरह इस्तेमाल किया? 4 बैंक खातों में लाखों की लेन-देन, गायब iPhone और संदिग्ध तीसरा किरदार इस मर्डर मिस्ट्री को और रहस्यमय बना रहे हैं।
Sonam Raghuvanshi case mystery: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी की भूमिका को लेकर नए सवाल उठ खड़े हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि राज कुशवाह, जिसे कथित प्रेमी बताया जा रहा था, असल में सोनम को "दीदी" कहकर बुलाता था। राज के मोबाइल में भी सोनम का नाम "सोनम दीदी" सेव था। अब एक नई थ्योरी सामने आ रही है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या सोनम रघुवंशी इस हत्या की असली मास्टरमाइंड नहीं है? क्या उसने राज कुशवाह को केवल एक मोहरे की तरह इस्तेमाल किया?
"सोनम दीदी" ही कहते थे राज - क्या था रिश्ता?
राज कुशवाह के मोबाइल में सोनम का नंबर ‘सोनम दीदी’ के नाम से सेव था। परिजनों और सोनम के भाई गोविंद ने भी यही दावा किया है कि वह उसे 'दीदी' कहकर बुलाता था। ऐसे में उनके बीच प्रेम संबंध की कहानी अब सवालों के घेरे में है।
क्या सोनम के पीछे है कोई और असली किरदार?
जांच में सामने आए तथ्यों से संदेह गहराता जा रहा है कि इस मर्डर केस का मास्टरमाइंड कोई और हो सकता है। राज सिर्फ हवाला के काम से सोनम के संपर्क में था। फोरेंसिक और बैंक ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड्स में कई संदिग्ध एंगल सामने आए हैं।
संदिग्ध बैंक अकाउंट्स में लाखों का ट्रांजेक्शन
जांच में चार बैंक खातों का पता चला है, जिनमें लाखों रुपये का लेन-देन हुआ। ये खाते देवास निवासी जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर हैं, जिसकी भूमिका अब जांच के केंद्र में है। पुलिस को शक है कि हवाला नेटवर्क का संचालन राज के जरिए ही होता था।
गायब iPhone और अहम सबूत
सोनम के पास दो आईफोन थे, जो अब लापता हैं। इन मोबाइल्स में हत्या की प्लानिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण चैटिंग, फोटो और कॉल डिटेल्स होने की आशंका है। इसके अलावा, राजा की अंगूठी, चेन और ब्रेसलेट भी अभी तक बरामद नहीं हुई है।
पुलिस जांच में उठे अहम सवाल
- सोनम हत्या के बाद कहां-कहां गई, इसकी पक्की जानकारी क्यों नहीं मिल पाई?
- संदिग्ध खातों का मालिक जितेंद्र रघुवंशी कौन है, और उसका सोनम से क्या संबंध?
- अगर राज प्रेमी था, तो सोनम इंदौर आने पर उससे मिलने क्यों नहीं गई?
- सोनम के पास से गायब मोबाइल में क्या छिपा है?
पुलिस जांच के घेरे में पूरा नेटवर्क
फिलहाल सोनम यूपी पुलिस की हिरासत में है और इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ शिलांग SIT की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस हत्याकांड में शामिल नेटवर्क और मददगारों की पहचान साफ नहीं हो सकी है।