राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम का खौफनाक सच सामने आया है। वह हनीमून पर गई लेकिन पति का प्यार नहीं चाहती थी। उसने चैट पर प्रेमी को पति की हत्या की योजना बताई। 

Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी की हत्या मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी के रहस्य उजागर हो रहे हैं। पता चल रहा है कि वह राजा की हत्या के लिए कितनी बेचैन थी।

सोनम पति राजा के साथ विवाह के बाद हनीमून मनाने मेघालय गई, लेकिन नहीं चाहती थी वह प्यार करे। शादी के तीन दिन बाद ही उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रच डाली थी।

India Today TV की रिपोर्ट के अनुसार सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ चैट किया था। सोनम ने चैटिंग में राज से कहा था कि वह नहीं चाहती कि उसका पति उसके साथ अंतरंग हो। पति की हत्या के बाद कई दिनों तक फरार रही सोनम ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया था। उसने अपने प्रेमी को बताया कि उसने शादी से पहले ही राजा से दूरी बना ली थी।

सोनम ने विवाह के तीन दिन बाद चैट पर राजा की हत्या की योजना के बारे में राज को जानकारी दी थी। सोनम ने जानबूझकर राजा की हत्या के लिए मेघालय का सुनसान इलाका चुना। उसे लगा था कि इससे वह बच जाएगी।

10 मई को राजा से हुई थी सोनम की शादी

बता दें कि सोनम और राजा की शादी इंदौर में 10 मई को हुई थी। 21 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय गए थे। राजा को चेरापूंजी के निकट एक पहाड़ी वन क्षेत्र में एक गहरी खाई में मृत पाया गया। इसके बाद सोनम की तलाश शुरू हुई थी।

सोनम ने सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने सरेंडर किया था। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि राजा की हत्या कर दी। इसके लिए भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी थी। इस मामले में राज समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

राजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए अन्य तीन लोगों की पहचान आकाश राजपूत, विकास उर्फ ​​विक्की और आनंद के रूप में हुई है। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजा के शरीर पर कई तीखे घावों की पुष्टि हुई। दो बड़े घाव एक सिर के सामने और दूसरा पीठ पर थे।