HONEYMOON MURDER TWIST: इंदौर के नाले से मिली देसी पिस्टल ने खोले हत्या के राज़! क्या राजा रघुवंशी की हत्या की थी पूरी प्लानिंग? सोनम और प्रेमी की वैकल्पिक साजिश का हुआ खुलासा, अब लैपटॉप की तलाश में जुटी पुलिस!

HONEYMOON MURDER CASE: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे सनसनीखेज सुराग सामने आया है। मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने इंदौर के ओल्ड पलासिया इलाके में एक नाले से देसी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की हैं। माना जा रहा है कि यह वही हथियार है जिसे राजा की हत्या के लिए एक वैकल्पिक योजना के तहत खरीदा गया था। इस मामले की मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह पहले ही पुलिस रिमांड में कबूल कर चुके हैं कि हत्या के लिए सिर्फ एक नहीं, दो योजनाएं बनाई गई थीं। पहली योजना के फेल होने पर देसी पिस्टल का इस्तेमाल किया जाना था।

नाले से पिस्टल, फ्लैट से कैश और जुड़ते सबूतों की कड़ियाँ

इंदौर पुलिस और मेघालय एसआईटी की संयुक्त पूछताछ के बाद फ्लैट मालिक लोकेन्द्र और प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के जरिए इस नाले की लोकेशन का खुलासा हुआ, जहां से पिस्टल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी शिलोम ने यह भी बताया कि सोनम ने एक लैपटॉप भी इसी नाले में फेंका था, हालांकि वह अब तक नहीं मिला है। इससे पहले भी पुलिस को एक कार में रखे बॉक्स से ₹50,000 नकद मिले थे। वह कार उसी फ्लैट के बाहर खड़ी मिली थी, जहां हत्या के बाद सोनम ने कई दिन बिताए थे। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद सबूतों को छुपाने और भागने के लिए पूरा क्राइम प्लान बारीकी से बनाया गया था।

राजा और सोनम का ‘हनीमून’ बना ‘क्राइम ट्रिप’

11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम ने इंदौर में शादी की थी। 20 मई को दोनों मेघालय घूमने के लिए रवाना हुए, लेकिन 23 मई को शिलॉंग से करीब 65 किलोमीटर दूर सोहरा में राजा अचानक लापता हो गया। करीब 10 दिन की तलाश के बाद राजा का अर्धसड़ा शव 2 जून को एक गहरी घाटी में झरने के पास मिला। शव की हालत देख कर साफ था कि उसे सुनियोजित तरीके से मारकर फेंका गया था।

हत्या के बाद भागने का नक्शा: असम से यूपी तक की फरारी

हत्या के बाद सोनम लगातार ठिकाने बदलती रही। वह मेघालय से होते हुए असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी होते हुए इंदौर पहुंची और फिर 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

अब तक 8 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

अब तक सोनम, प्रेमी राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी सहित 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा इंदौर के फ्लैट से जुड़े 3 और लोगों को हिरासत में लिया गया है। ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने मीडिया को बताया, “देसी पिस्टल और दो मैगजीन की बरामदगी इस बात की पुष्टि करती है कि हत्या पूरी योजना के तहत की गई थी। हम हर एक सबूत को केस से जोड़ रहे हैं ताकि कोर्ट में इसे एक मजबूत केस के रूप में पेश किया जा सके।”

अब तक का सबसे अहम सुराग

इंदौर के नाले से मिली यह देसी पिस्टल राजा रघुवंशी हत्याकांड का वह कड़ी हो सकती है, जो पूरे मामले को कोर्ट में सुलझाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। पुलिस को अब भी सोनम का लैपटॉप और अन्य डिजिटल सबूतों की तलाश है, जो हत्या की प्लानिंग और कनेक्शन को साफ तौर पर सामने ला सकते हैं।