सार
Prayagraj MahaKumbh 2025 में साधु का भेष बनाकर छिपे आत्महत्या के आरोपी को भोपाल पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया। पुलिस को भी साधु का वेश धरकर अंडरकवर ऑपरेशन चलाना पड़ा। जानें पूरा मामला।
Madhya Pradesh Crime News: भोपाल पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल अंडरकवर ऑपरेशन को अंजाम देकर आत्महत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया, जो यूपी के प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में साधु का वेश धरकर खुद को छुपा रखा था। पुलिस को भी अपराधी को पकड़ने के लिए साधु बनना पड़ा।
किस मामले में दोषी है आरोपी?
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (देहात) पुलिस ने प्रयागराज कुंभ मेले में फिल्मी अंदाज में एक अपराधी को गिरफ्तार किया। यह आरोपी एक नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी था और पुलिस से बचने के लिए उसने साधु का भेष धर लिया था।
पूरा मामला क्या है?
31 जनवरी को भोपाल के सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया था। जब पुलिस ने इस केस की गहराई से जांच की, तो पता चला कि नीतेश कुमार दुबे नाम का युवक इस आत्महत्या के लिए जिम्मेदार है। भोपाल पुलिस ने आरोपी पर धारा 107, 74 बीएनएस और 9/10 पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई। आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹10,000 का इनाम भी घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें…कोचिंग के लिए निकला अगवा! घंटों बाद मिला-आखिर कौन हैं किडनैपर?
बिहार से मिली थी बड़ी जानकारी – महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में छिपा था अपराधी
पुलिस जब आरोपी के गृहनगर अलीपुर, जिला कैमूर (बिहार) पहुंची, तो वहां से सूचना मिली कि वह प्रयागराज कुंभ मेले में छिपा हुआ है और साधु का भेष बना रखा है। अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी – हजारों साधुओं के बीच असली अपराधी को ढूंढना!
भोपाल पुलिस का मास्टरस्ट्रोक –Mahakumbh 2025 में साधु बनकर ही पकड़ा!
आरोपी को पकड़ने के लिए भोपाल पुलिस की टीम ने भी साधु का भेष धर लिया और महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में निगरानी शुरू कर दी। मुखबिरों और तकनीकी मदद से जानकारी मिली कि आरोपी साधु का वेश धरकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही पुलिस को पता चला कि आरोपी कुंभ छोड़कर बिहार लौटने की फिराक में है, पुलिस ने उसका पीछा किया और अलीपुर गांव (कैमूर, बिहार) में उसे धर दबोचा।
भोपाल पुलिस की पूछताछ में आरोपी नितेश दुबे ने कुबूला गुनाह!
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपने जुर्म को कबूल कर लिया। इस हाई-प्रोफाइल केस ने दिखा दिया कि अपराधी चाहे कितना भी चालाक क्यों न हो, पुलिस की पकड़ से बच नहीं सकता! भोपाल पुलिस के इस अंडरकवर ऑपरेशन की हर जगह चर्चा हो रही है, जहां पुलिस ने आरोपी को उसी के स्टाइल में पकड़ने के लिए जबरदस्त रणनीति अपनाई।
यह भी पढ़ें…बारात में नाचते-नाचते मौत! घोड़ी पर चढ़ते ही दूल्हे की धड़कन थमी, Video वायरल