07:25 PM (IST) Feb 23

पीएम मोदी की सांसदों और विधायकों के साथ बैठक

पीएम मोदी की सांसदों और विधायकों के साथ चर्चा हुई शुरू

06:55 PM (IST) Feb 23

PM मोदी का भोपाल आगमन पर भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। वह रविवार शाम 5 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल के राजकीय विमानतल पर पहुंचे। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वी. डी. शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया और आत्मीयता से मिलकर शुभकामनाएं लीं।

06:06 PM (IST) Feb 23

भोपाल में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर अर्पित की श्रद्धांजलि

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कन्वेंशन सेंटर के मंच पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संक्षिप्त संबोधन दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 से 15 मिनट तक सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। 

 

 

 

05:10 PM (IST) Feb 23

छतरपुर से भोपाल पहुंचे पीएम मोदी

छतरपुर के बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वह भोपाल के लिए निकल गए। अभी वह भोपाल पहुंच चुके हैं। 

 

05:07 PM (IST) Feb 23

धीरेंद्र शास्त्री का पीएम मोदी को न्योता – “शादी में न सही, अस्पताल उद्घाटन में जरूर आएं”

 बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री  मोदी की मां हीरा बा के सम्मान में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की कि बागेश्वर धाम में निर्माणाधीन अस्पताल में एक वार्ड पीएम मोदी की मां के नाम पर समर्पित किया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से बोलते हुए कहा, "पहले हम यह बात सार्वजनिक रूप से नहीं कह पाए, लेकिन अब हम पूरे देश के सामने यह घोषणा कर रहे हैं।" उन्होंने मोदी से अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की भी अपील की। बताया कि मोदी ने उनके लिए विशेष संदेश भेजा और उनकी मां  से मिलने की इच्छा व्यक्त की। पीएम मोदी जब उनसे मिलने आए थे, तो वह अपनी मां के लिए शॉल लेकर आए थे। पीएम का यह भाव देखकर बागेश्वर धाम अस्पताल में उनकी माता जी के नाम पर वार्ड समर्पित करने का निर्णय लिया गया। अंत में उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा, “आप सदैव स्वस्थ रहें और सत्ता में बने रहें ताकि भारत निरंतर विकास पथ पर अग्रसर रहे।”  

 

04:42 PM (IST) Feb 23

"तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य"

बुंदेलखंड क्षेत्र की समृद्धि और विकास के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से सरकार ने "लखपति दीदी योजना" शुरू की है, जिसके तहत तीन करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वे फसलों पर छिड़काव कर खेती में सहयोग कर सकेंगी। साथ ही, बुंदेलखंड में सिंचाई की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे कृषि क्षेत्र में समृद्धि आएगी।

ड्रोन तकनीक से होगा भूमि मापन और रोजगार में बढ़ोतरी 

ड्रोन तकनीक सिर्फ कृषि तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वामित्व योजना के तहत इसका उपयोग भूमि मापन के लिए भी किया जा रहा है। इससे लोगों को पुख्ता दस्तावेज मिल रहे हैं, जिनका उपयोग वे बैंकों से लोन लेने और रोजगार शुरू करने में कर सकते हैं। मध्य प्रदेश में यह योजना बेहद सफल रही है और अब बुंदेलखंड में भी तेजी से इसका क्रियान्वयन हो रहा है। बुंदेलखंड के समृद्ध भविष्य के लिए डबल इंजन सरकार लगातार प्रयासरत है। बागेश्वर धाम में भी इस प्रगति के लिए कामना की गई है, ताकि बुंदेलखंड विकास की राह पर आगे बढ़ता रहे।

04:39 PM (IST) Feb 23

"मैं शास्त्रीजी की बारात में भी आऊंगा": पीएम मोदी

हनुमान भक्ति और आध्यात्मिक शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला जब एक भक्त ने स्वयं को हनुमानजी की कृपा का पात्र बताया। उन्होंने कहा, "आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया और महसूस किया कि क्या केवल धीरेंद्र शास्त्री ही पर्ची निकाल सकते हैं या मैं भी निकाल सकता हूं।" इसके बाद उन्होंने पहली पर्ची निकाली, जिसे उनकी माताजी ने भी निकाला। उन्होंने आगे कहा कि जब संकल्प बड़ा हो, संतों का आशीर्वाद मिले और प्रभु की कृपा बनी रहे, तो हर कार्य समय पर पूरा होता है। इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक रूप से वादा किया कि वे न केवल इस विशेष आयोजन के उद्घाटन के लिए आएंगे, बल्कि धीरेंद्र शास्त्रीजी की बारात में भी शामिल होंगे।

03:56 PM (IST) Feb 23

बड़े-बड़े अस्पताल हमारी धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे: पीएम मोदी

 

 

03:28 PM (IST) Feb 23

जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की खोली पीएम मोदी ने खोली पर्ची

 

 

03:07 PM (IST) Feb 23

बालाजी का बुलावा आया है: पीएम मोदी

 

 

03:07 PM (IST) Feb 23

मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- ये अद्भुत समय

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन वास्तव में आनंद का दिन है। आज बागेश्वर धाम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है। उसके साथ-साथ सारे संत महात्मा आज यहां विराजमान हैं। आज देवता भी आशीर्वाद दे रहे होंगे। इतना सुंदर अपना ये धाम जगमगा रहा है। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि बुंदेलखंड में पहली बार इतनी सौगातें मिलीं। केन बेतवा लिंक परियोजना जैसी सौगात उसी का एक अहम हिस्सा है और फिर आज कैंसर अस्पताल की नींव।

 

 

 

03:01 PM (IST) Feb 23

PM मोदी ने किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया।

 

 

 

03:01 PM (IST) Feb 23

बागेश्वर धाम में पीएम को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर के बागेश्वर धाम में हैं। उनको देखने और सुनने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा पं. धीरेंद्र शास्त्री समेत अन्य लोग मौजूद हैं। 

02:37 PM (IST) Feb 23

बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रीसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला में PM मोदी

 

 

बागेश्वर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी मेडिकल एंड साइंस रीसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखने के लिए पहुंच गए हैं।

02:35 PM (IST) Feb 23

PM मोदी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ

 

 

02:26 PM (IST) Feb 23

PM मोदी ने किया बागेश्वर बालाजी का दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंच गए हैं। यहां पर उन्होंने बागेश्वर बालाजी के दर्शन पूजन किए। उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अन्य मौजूद हैं। अब से कुछ देर में PM मोदी कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे।

02:05 PM (IST) Feb 23

PM मोदी ने की देव कुमार की बड़ाई

PM मोदी ने की मध्य प्रदेश के पोलवाल्टर देव कुमार मीणा को शाबाशी देते हुए बड़ाई की है। उत्तराखंड में हाल ही में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय खेलों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें देशभर के 11 हजार से अधिक एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। 19 साल के पोलवाल्टर देव कुमार मीणा की सराहना करते हुए कहा कि देव कुमार ने साबित किया है कि भारत का खेल भविष्य बेहद प्रतिभावान पीढ़ी के हाथों में है।

02:04 PM (IST) Feb 23

बागेश्वर धाम पहुंचे PM मोदी

 

PM मोदी छतरपुर के बागेश्लर धाम पहुंच गए हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मौजूद हैं। पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है। 

01:57 PM (IST) Feb 23

स्वामी रामभद्राचार्य पहुंच रहे बागेश्वर धाम

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन में विशेष लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। जिनमें उनके गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज भी शामिल हैं। स्वामी रामभद्राचार्य बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं। रामभद्राचार्य महाराज खजुराहो एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए हैं।

01:16 PM (IST) Feb 23

बागेश्वर धाम में जुटी भारी भीड़! PM मोदी के संबोधन के लिए उमड़ा जनसैलाब

बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले ही हजारों की संख्या में लोग यहां जुट चुके हैं। मुख्य डोम पूरी तरह भर चुका है, जबकि धूप की परवाह किए बिना लोग आसपास के जिलों से बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। भक्तों का उत्साह इतना अधिक है कि पहाड़ी रास्तों से भी हजारों लोग पैदल चलकर धाम में प्रवेश कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। यह कैंसर अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा, जिससे लाखों मरीजों को फायदा मिलेगा। बागेश्वर धाम में इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।