सार

PM Modi Visit Chhatarpur: पीएम मोदी दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे और भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे। जानें लेटेस्ट अपडेट।

PM Modi Visit Chhatarpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 23 फरवरी से दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बनने वाले बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे भोपाल पहुंचकर सांसदों और विधायकों से चर्चा करेंगे। सोमवार, 24 फरवरी को प्रधानमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS)-2025 का शुभारंभ करेंगे।

पीएम मोदी का शेड्यूल

23 फरवरी (रविवार)

  • 12:30 बजे: खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • 12:55 बजे: हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम रवाना।
  • 1:00 बजे: बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी मंदिर के दर्शन करेंगे।
  • 1:30 बजे: 200 करोड़ की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे।
  • 2:35 बजे: बागेश्वर धाम से खजुराहो एयरपोर्ट लौटकर भोपाल रवाना।
  • 3:35 बजे: भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • 3:55 बजे: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचकर विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे।
  • 6:15 बजे: राजभवन के लिए रवाना होकर वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

24 फरवरी (सोमवार)

  • 10:00 बजे: मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS)-2025 का उद्घाटन करेंगे।
  • 11:30 बजे: भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें… क्या मध्यप्रदेश बनेगा भारत का डेट्रॉइट? GIS-2025 में खुलेगा राज!

बागेश्वर धाम में विशेष तैयारियां

  • प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
  • बागेश्वर धाम के मुख्य मंदिर से करीब 3 किलोमीटर दूर तीन हेलीपेड बनाए गए हैं।
  • एसपीजी सुरक्षा घेरे में पूरा क्षेत्र रहेगा।
  • ड्रोन कैमरों से निगरानी और ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।
  • 72 गजेटेड अधिकारी, 15 आईपीएस, 55 एएसपी-डीएसपी और अन्य सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS)-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। इस समिट में देश-विदेश के बड़े उद्योगपति, निवेशक और नीति निर्माता शामिल होंगे।

बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की विशेषताएं

  • बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर 200 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
  • यह बुंदेलखंड क्षेत्र में कैंसर मरीजों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा।
  • गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा, इसके लिए पात्रता समिति बनाई जाएगी।
  • अस्पताल निर्माण के लिए देश-विदेश में बसे भक्तों और दानदाताओं से सहयोग लिया जाएगा।
  • पहले चरण के बाद मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंत्री नियुक्त

  • प्रधानमंत्री के दौरे के लिए दो मंत्रियों को ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ नियुक्त किया गया है:
  • भोपाल: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप।
  • खजुराहो/छतरपुर: किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना।
  • विशेष व्यवस्थाएं और सुरक्षा इंतजाम
  • बागेश्वर धाम में 3 लाख वर्गफीट का टेंट लगाया गया है, जिसमें 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
  • 20 बेड का अस्थाई मिनी अस्पताल बनाया गया है, जिसमें आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
  • नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है और खजुराहो एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

भोपाल में विधायकों और सांसदों संग बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से मध्य प्रदेश को कई नई सौगातें मिलने जा रही हैं, जिसमें कैंसर अस्पताल और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रमुख हैं। इससे राज्य के स्वास्थ्य और आर्थिक विकास को गति मिलने की उम्मीद है। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगे। यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी, जिसमें वे सरकार और संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

 

यह भी पढ़ें…CM मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां देखीं, कल PM मोदी पहुंंचेंगे भोपाल