सार

पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया और 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण किया। उन्होंने मध्यप्रदेश की विकास क्षमता की प्रशंसा की और इसे देश के टॉप 5 राज्यों में लाने की बात कही।

भोपाल। मध्यप्रदेश के लोगों के लिए आज का दिन बेहद ही खास रहा। आज पीएम नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित का शुभारंभ करते हुए दिखाई दिए। 24 से लेकर 25 फरवरी दिन भोपाल में इंडस्ट्री लीडर्स का महामंच सजने वाला है। ऐसे में इस समित की शुरुआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी कई तरह की खास बात रखते हुए नजर आएं। पीएम मोदी यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की उपस्थिति में राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण करते हुए दिखाई दिए। जिसमें औद्योगिक, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, जीसीसी, सेमी-कंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन, फिल्म निर्माण नीति शामिल है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का 5th largest state है। मध्य प्रदेश कृषि के मामले में भारत के top के राज्यों में है। Minerals के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के top 5 राज्यों में है। मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है। मध्य प्रदेश में हर वो संभावना है, हर वो potential है जो इस राज्य को GDP के हिसाब से भी देश के top 5 राज्यों में ला सकता है।'

देश की ईवी क्रांति है खास

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थीं वो आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक है। जनवरी 2025 तक करीब दो लाख ईवी एमपी में रजिस्टर्ड हुए। ये करीब 90 फीसदी ग्रोथ है। ये दिखाता है कि एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।' साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके अलावा कहा,' बीते 2 दशक में मध्य प्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की भाजपा सरकार ने governance पर फोकस किया। दो दशक पहले तक लोग MP में निवेश करने से डरते थे। आज MP निवेश के लिए देश के top राज्यों में शामिल हो गया है।