NEET UG 2025 के नतीजे घोषित, इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने AIR 2 हासिल कर इतिहास रचा। फाइनल आंसर की में भी बदलाव हुए हैं, जिससे कई छात्रों को फायदा होगा।

Utkarsh Avadhiya AIR 2: देश के लाखों मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है और इस बार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने पूरे देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उत्कर्ष अवधिया ने ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल कर इंदौर और पूरे राज्य का मान बढ़ाया है।

NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित, फाइनल आंसर की में कई बदलाव

NTA द्वारा जारी की गई फाइनल आंसर की में कुल चार सवालों में अहम बदलाव किए गए हैं। परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों को इसका फायदा मिलेगा।

  • बुकलेट 45 में सवाल नंबर 40 के ऑप्शन 1 और 2 दोनों को सही माना गया है।
  • बुकलेट 46 में सवाल नंबर 14 का उत्तर 1 से बदलकर 1 और 4 कर दिया गया है।
  • बुकलेट 47 के सवाल 20 में ऑप्शन 3 की जगह अब 2 और 3 दोनों को सही माना गया है।
  • वहीं बुकलेट 48 के सवाल 15 में उत्तर 4 से बदलकर 3 और 4 किया गया है।

इस संशोधन का सीधा फायदा उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने इन प्रश्नों में किसी एक सही उत्तर को चुना था।

इंदौर से हटाया गया NEET PG परीक्षा केंद्र, फिर भी इतिहास रचा

गौर करने वाली बात यह है कि इस बार इंदौर में NEET PG का परीक्षा केंद्र ही नहीं था। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय समाचार पत्रों में कई बार सवाल उठाए गए थे। इसके बावजूद इंदौर के मेधावी छात्रों ने पीछे हटने के बजाय और मेहनत कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

उत्कर्ष अवधिया की सफलता ने रच दिया नया अध्याय

उत्कर्ष अवधिया की यह सफलता सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिस्थितियों में भी डटकर अपने सपनों को साकार करने का जज़्बा रखते हैं। उत्कर्ष ने यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बस कुछ दिनों में ₹26 करोड़ की बीयर गटक गई जनता UP के इस शहर की जनता