भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच जिले की जनता के लिए सौंगातों का पिटारा खोला। साथ ही जावद में 'सांदीपनि विद्यालय' के उद्घाटन किया। सीएम ने नीमच जिले की जावद तहसील में ₹700 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।

350 करोड़ लागत की Textile Unit का किया भूमि पूजन

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगभग 2 हजार रोजगार की सृजन क्षमता वाली ₹350 करोड़ लागत की Textile Unit का भूमि पूजन कर शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा- हम प्रदेश के विकास को नवगति प्रदान करने तथा "मध्य प्रदेश को उद्योग प्रदेश" बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।
  • इस अवसर पर माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया जी, सांसद श्री सुधीर गुप्ता जी एवं पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा जी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।