सार
मुख्यमंत्री डॉ यादव तराना में 2,489 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत वाली नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे* । परियोजना से क्षेत्र के कुल 100 ग्रामों की 30 हजार 218 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।*
परियोजना से उज्जैन जिले की दो तहसीलों (तराना, घट्टिया) के कुल 83 गांवों की 27,490 हेक्टेयर भूमि और शाजापुर जिले की तहसील शाजापुर के कुल 17 गांवों की 2728 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। परियोजना से उज्जैन जिले को उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल.डी. जल, नागदा नगर को उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल.डी. जल और तराना, घट्टिया एवं गुराडीया गुर्जर को 21.60 एम.एल.डी. जल आपूर्ति होगी।