सार

मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, दो वेदर सिस्टम एक्टिव होने से 40 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी। जानें कब-कहां बरसेगी बारिश, कहां गिरेगा पारा और कितने दिन रहेगा मौसम का ये बदलाव।

 

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जैसे दो बड़े सिस्टम एक साथ एक्टिव हैं, जिसके चलते तेज बारिश, ओले और आंधी का सिलसिला शुरू हो गया है।

मौसम विभाग ने 40 जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को 40 जिलों में गरज-चमक, तेज हवा और बारिश का अलर्ट जारी किया है। सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा सहित कई जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी दी गई है।

अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम?

  1. 3 मई 2025: 40 जिलों में बारिश और आंधी का असर रहेगा, कुछ जिलों में ओले भी पड़ सकते हैं।
  2. 4 मई 2025: सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिरने की आशंका। अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश संभावित है।
  3. 5 मई 2025: राजधानी भोपाल समेत लगभग पूरे प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
  4. 6 मई 2025: इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ सहित कई जिलों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है।

कहां-कहां रहा गर्मी का असर?

प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी का असर अब भी बना हुआ है। रतलाम में तापमान 44.2 डिग्री, खंडवा और खरगोन में 43 डिग्री के पार पहुंच गया। इंदौर में 41.4 डिग्री और भोपाल में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक का बयान

मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, “राज्य में सक्रिय चक्रवातीय सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह परिवर्तन हो रहा है। यह स्थिति 6 मई तक बनी रह सकती है।”