सार
मध्यप्रदेश में मौसम ने बदला रंग! चार एक्टिव सिस्टम्स के चलते कहीं लू तो कहीं आंधी-बारिश का खतरा मंडरा रहा है। किन जिलों में चलेंगी 50Km/h की हवाएं और कहां पड़ेंगी गर्म हवाएं? मौसम विभाग की चेतावनी चौंकाने वाली है, जानिए पूरी अपडेट!
MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मौसम फिर से करवट बदल रहा है। 19 से 22 मई तक प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने लू, आंधी और बारिश तीनों को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य में चार मौसम सिस्टम एक्टिव हैं, जिनके कारण कुछ जिलों में 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान, तो कुछ जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।
इन जिलों में चलेगी लू (Heatwave Alert)
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां दोपहर के समय गर्म हवाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं।
किन संभागों में है आंधी-बारिश की चेतावनी?
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों में तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
कहां कितना रहा तापमान?
- खजुराहो – 43.8 डिग्री
- ग्वालियर – 43.7 डिग्री
- गुना – 43.7 डिग्री
- सीधी – 43.4 डिग्री
- टीकमगढ़ और शिवपुरी – 43 डिग्री
- भोपाल – 39.1 डिग्री
- इंदौर – 37.4 डिग्री
- उज्जैन – 39 डिग्री
- जबलपुर – 39.9 डिग्री
क्यों बदल रहा मौसम का मिजाज?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा के अनुसार, फिलहाल 4 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ लाइन एक्टिव है। इसका असर 20 मई से ज्यादा दिखेगा। खासकर 21 और 22 मई को अधिकतर जिलों में तेज हवाएं और बारिश का असर रहेगा।
आने वाले 4 दिन में मौसम का पूर्वानुमान
- 19 मई: 8 जिलों में लू, शेष MP में आंधी और बारिश
- 20 मई: हीटवेव के साथ गरज-चमक और बारिश का सिलसिला जारी
- 21 मई: लगभग पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश, सिर्फ कुछ जिलों में साफ मौसम
- 22 मई: निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर को छोड़ बाकी जिलों में फिर से आंधी-बारिश
चार सिस्टम एक्टिव, प्रदेश में मौसम का बिगड़ा संतुलन
मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। जहां कुछ जिलों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं कई जिलों में लू की मार झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने 22 मई तक के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कौन-कौन से इलाके हैं सबसे ज्यादा खतरे में। राज्य में चार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ लाइन एक्टिव होने की वजह से वातावरण में भारी उथल-पुथल मची है। इसके चलते भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में तेज आंधी और बारिश का दौर बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में भीषण गर्मी और लू का संकट मंडरा रहा है।
इन जिलों में लू का रेड अलर्ट, तापमान पार 43 डिग्री
19 और 20 मई को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जैसे जिलों में लू का अलर्ट है। यहां पारा 43 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है। खजुराहो में 43.8°C, ग्वालियर-गुना में 43.7°C और सीधी में 43.4°C तापमान रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में बारिश और आंधी का कहर
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, देवास, खरगोन, धार, मंदसौर और अलीराजपुर जैसे जिलों में 30 से 50Km/h की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
21-22 मई को फिर से आ सकता है मौसम का तूफानी ट्विस्ट
21 और 22 मई को पूरे मध्यप्रदेश में एक और वेदर ट्विस्ट आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इन दो दिनों में ज्यादातर जिलों में तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर को छोड़ प्रदेश के बाकी हिस्सों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बड़े शहरों का मौसम अपडेट: भोपाल-इंदौर हुए गर्म, ग्वालियर जल रहा
- भोपाल – 39.1°C
- इंदौर – 37.4°C
- उज्जैन – 39°C
- जबलपुर – 39.9°C
बरतें ये सावधानियां
- गर्मी और उमस ने आमजन की परेशानी और बढ़ा दी है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेंड 22 मई तक बना रह सकता है।
- मौसम विभाग की सलाह – रहें सतर्क, संभलकर निकलें बाहर
- लू प्रभावित जिलों में दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचें
- अधिक से अधिक पानी, नींबू शरबत और नारियल पानी का सेवन करें
- आंधी और बारिश के दौरान बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें
- स्कूल-कॉलेज और ऑफिस प्रशासन को इमरजेंसी अलर्ट मोड में रहने की सलाह दी गई है