सार

मध्य प्रदेश में मौसम का अजीब खेल! 7 संभागों में आंधी-बारिश का अलर्ट, तो कुछ जिलों में तेज गर्मी का कहर। मौसम वैज्ञानिकों ने 16 मई तक खतरे की घंटी बजा दी है। क्या आसमान फिर कहर बरपाएगा या राहत देगा मानसून का संकेत? यहां जानें…

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। 13 से 16 मई 2025 तक राज्य के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कुछ जिलों में लू और तेज गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में राज्य में कई सिस्टम सक्रिय हैं, जो मौसम को लगातार प्रभावित कर रहे हैं।

किन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट?

मंगलवार (13 मई) को जिन जिलों में मौसम बदला रहेगा, उनमें प्रमुख हैं: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, मंदसौर, झाबुआ, बड़वानी, सागर, दमोह, पांढुर्णा सहित 38 जिले शामल हैं। यहां 30 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

इन जिलों में कहर बरपाएगी गर्मी

रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम साफ रहेगा और यहां तेज गर्मी झुलसा सकती है।

  • खजुराहो में सोमवार को सबसे अधिक तापमान 41.4°C दर्ज हुआ।
  • रीवा (40.5°C), सतना (40.7°C) और नरसिंहपुर (40.2°C) भी गर्म रहे।

16 मई तक कैसा रहेगा MP का मौसम?

13 मई: 38 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट।

14 मई: भोपाल, मुरैना, छतरपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर सहित 30+ जिलों में बारिश के आसार।

15 मई: इंदौर, धार, झाबुआ, सिवनी, बैतूल में तेज आंधी और बारिश।

16 मई: भोपाल, ग्वालियर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह सहित 35+ जिलों में बारिश और गरज-चमक।

MP में क्यों बदला मौसम?

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, राज्य में एक साथ कई वेदर सिस्टम सक्रिय हैं। इसके कारण एक ओर जहां कुछ जिलों में बारिश और आंधी हो रही है, वहीं कुछ जिलों में गर्मी का प्रभाव ज्यादा है। 16 मई तक यह मिला-जुला मौसम बना रहेगा, जिसके बाद गर्मी का प्रभाव फिर से तेज हो सकता है।

अलर्ट: संभलकर रहें, कभी भी बदल सकता है मौसम

लोगों से अपील की गई है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें, बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों, और मौसम अपडेट पर नजर रखें।