सार

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बारात के दौरान घोड़े से गिरने से 26 वर्षीय दूल्हे की मौत हो गई। वायरल वीडियो में दिखा कि वह घोड़ी पर झुककर अचानक बेहोश हो गया।

MP Groom Death: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में शादी की खुशी अचानक गम में बदल गई, जब 26 वर्षीय दूल्हा (Sheopur groom death) प्रदीप जाट की घोड़ी पर बैठे-बैठे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात की है, और इसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

MP में घोड़ी पर बैठते ही झुका, फिर गिरा –Live video  

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रदीप पारंपरिक परिधान में घोड़ी पर सवार होकर मंडप की ओर बढ़ रहा था। अचानक वह आगे की ओर झुकता है और बेहोश हो जाता है। एक रिश्तेदार उसे संभालने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक वह नीचे गिर जाता है।

बारात में मौजूद लोग समझ ही नहीं पाये, क्या हुआ?

बारात में मौजूद लोग पहले तो यह समझ नहीं पाए कि हुआ क्या है, लेकिन जब उन्होंने देखा कि प्रदीप (Sheopur groom death) की कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसकी मौत संभवतः दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

 

 

हादसे की खबर सुन दुल्हन बेहोश, परिवार में मातम

प्रदीप के मौत की खबर सुनते ही दुल्हन बेहोश हो गई और शादी का माहौल शोक में बदल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। किसी को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि करे तो क्या करे?

यह भी पढ़ें….कोचिंग के लिए निकला अगवा! घंटों बाद मिला-आखिर कौन हैं किडनैपर?

बारात के दौरान मौत का बढ़ता सिलसिला!

यह पहली घटना नहीं है जब शादी समारोह में अचानक किसी की मौत हुई हो। एक हफ्ते पहले ही विदिशा जिले में एक संगीत समारोह के दौरान नाचते समय 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।

श्योपुर पुलिस ने क्या कहा?

स्थानीय पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत लग रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सटीक कारण पता चल पाएगा। तभी तय हो पाएगा की मौत की असली वजह हार्ट अटैक है या फिर कुछ और।

शादी समारोह में सावधानी बरतने की जरूरत!

विशेषज्ञों का कहना है कि शादी के दौरान (Sheopur groom death) अधिक नृत्य, थकान और तनाव सेहत पर भारी पड़ सकता है। खासतौर पर अगर किसी को हृदय रोग की समस्या हो, तो अत्यधिक एक्साइटमेंट और फिजिकल एक्टिविटी से बचना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें….सिंगरौली में बड़ा बवाल: गुस्साई भीड़ ने 7 बसों समेत एक दर्जन के आसपास गाड़ियां फूंकी