सार

रीवा में एक युवक ने प्रेमिका से विवाद के बाद वीडियो कॉल पर फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेमिका ने उसे फांसी लगाते देखा और तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक के परिवार ने प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेमिका से हुए विवाद के बाद एक युवक ने वीडियो कॉल कर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका जब उसे फांसी लगाते हुए देख रही थी, तब वह सहेली के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रस्सी काटकर युवक को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रेमिका ने ही युवक के परिवार को इस घटना की जानकारी दी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यह घटना रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। 22 वर्षीय रवि हथगेन ने प्रेमिका से हुई अनबन के चलते शनिवार को आत्महत्या कर ली। इस पूरे मामले में रवि के भाई लल्लू और विक्की हथगेन ने प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विक्की का कहना है कि रवि ने आत्महत्या से पहले अपनी व्यथा सुनाई थी।

'मैंने प्यार किया, बदले में धोखा मिला'

रवि ने अपनी आखिरी बातचीत में कहा था, "मैंने और प्रेमिका ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं। मैं उसकी हर जरूरत का ख्याल रखता था, वैलेंटाइन डे से लेकर उसके बर्थडे तक महंगे गिफ्ट दिए, लेकिन बदले में उसने मुझे धोखा और गालियां दीं।"

प्रेमिका ने शादी के लिए अपने परिवार को मनाने के लिए कहा था, जिसके लिए रवि ने अपने परिवार से लड़ाई भी की। जब उसकी मां शादी के लिए राजी हो गई, तब प्रेमिका ने रवि को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और किसी और के साथ रिश्ता बना लिया।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में 'आप'दा हटाओ, विकास लाओ: मोहन यादव का गरजना!

सुसाइड के बाद सामने आया ऑडियो

रवि और उसकी प्रेमिका के बीच की बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को अपशब्द कह रहे हैं। विक्की हथगेन का कहना है कि रवि की प्रेमिका ने गाली-गलौज कर उसे मानसिक रूप से परेशान किया था, जिससे दुखी होकर उसने यह कदम उठाया।

'पिता को गाली दी, रवि सहन नहीं कर पाया'

रवि के भाई विक्की ने बताया कि उनके पिता का निधन बचपन में ही हो गया था और मां ने संघर्ष कर परिवार को संभाला। रवि अपनी प्रेमिका को जान से ज्यादा चाहता था, लेकिन प्रेमिका ने कॉल पर बातचीत के दौरान न सिर्फ रवि, बल्कि उसके पिता और पूरे परिवार को गालियां दीं। यहां तक कि उसने रवि को अपमानजनक शब्द कहे, जिसे रवि सहन नहीं कर पाया और आत्महत्या कर ली।

शादी की बात चल रही थी, लेकिन प्रेमिका ने धोखा दिया

विक्की के अनुसार, रवि और उसकी प्रेमिका पिछले दो-तीन साल से रिश्ते में थे और दोनों की शादी की चर्चा भी चल रही थी। इसी बीच युवती किसी और से बात करने लगी, जिससे रवि के साथ झगड़ा बढ़ गया। सुसाइड वाले दिन प्रेमिका ने विक्की को कॉल कर बताया कि रवि ने वीडियो कॉल पर फांसी लगा ली है।

परिवार की मांग: हो निष्पक्ष जांच

रवि के परिवार का आरोप है कि प्रेमिका ने उसे प्यार में फंसाया, शादी का झांसा दिया और फिर धोखा दिया। जब रवि ने विरोध किया, तो उसे गालियां दीं और अपमानित किया। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और प्रेमिका की कॉल डिटेल निकाली जाए।

परिजन ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर उचित कार्रवाई नहीं होती, तो वे आंदोलन करेंगे। वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश की 5 विभूतियों को पद्मश्री, CM मोहन यादव ने दी बधाई